सोनाक्षी सिन्हा के रोमांस की खबरों से शत्रुघ्न नाराज!
फिल्म लुटेरा का लंबा शेड्यूल कोलकाता में फिल्माया जा रहा है। रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में हीरो-हीरोइन हैं। आउटडोर शूटिंग के दौरान लंबा समय साथ बिताने के कारण कलाकारों और यूनिट मेंबर्स के बीच अच्छी ट्यूनिंग हो जाती है और वे दोस्त भी बन जाते हैं। शूटिंग के बाद सभी साथ खाना खाते हैं और घूमने जाते हैं। रणवीर और सोनाक्षी सिन्हा भी अच्छे दोस्त बन गए हैं। कहा गया कि वैलेंटाइन डे के दिन दोनों ने छुट्टी ली और प्रेम का यह दिन साथ मनाया। दोनों के लिंक-अप की खबरें भी कोलकाता से मुंबई तक पहुंच गईं। सूत्रों के मुताबिक ऐसी बातों को सुन सोनाक्षी के डैडी शत्रुघ्न सिन्हा काफी नाराज हुए और उन्होंने असलियत जानने के लिए कोलकाता फोन लगाकर बातचीत भी की। इस पर फिल्म के निर्माता तथा सोनाक्षी सिन्हा ने आश्चर्य व्यक्त किया। उनके मुताबिक कोई झूठी खबरें फैला रहा है। फिल्म के निर्माता विकास बहल का कहना है कि वैलेंटाइन डे के दिन सोनाक्षी और रणवीर ने साथ शूटिंग की। सोनाक्षी का भी कहना है कि रणवीर और वे केवल अच्छे दोस्त हैं और उनके रोमांस की खबरें गलत हैं। उम्मीद है कि सोनाक्षी की बातों पर शत्रुघ्न ने ‘खामोश’ न कहते हुए यकीन कर लिया होगा।