हरमन बावेजा की पहली फिल्म 4 जुलाई को प्रदर्शित होगी, लेकिन आकर्षक शख्सयित वाले हरमन ने निर्माता-निर्देशकों का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। कई लोगों को वे रितिक रोशन जैसे नजर आते हैं।
हरमन की पहली फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ में उनकी नायिका प्रियंका चोपड़ा हैं, जो उनकी खास दोस्त भी मानी जाती हैं। खबर है कि इस जोड़ी को लेकर आशुतोष गोवारीकर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।
यह फिल्म एक अँग्रेजी नाटक पर आधारित होगी। ‘जोधा अकबर’ की सफलता से उत्साहित आशुतोष की इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक प्रेम कथा होगी। आमिर, शाहरुख और रितिक जैसे स्थापित कलाकारों के साथ काम करने वाले आशुतोष ने इस बार अपेक्षाकृत नया नायक चुना है।
अधिकतर निर्देशकों का सोचना है कि रीयल लाइफ जोड़ी को लेकर फिल्म बनाई जाए, तो कामयाबी मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। वे ‘जब वी मेट’ का उदाहरण देते हैं, लेकिन ‘टशन’ को भूल जाते हैं।