हॉट विद्या को देख बेकाबू हुए इमरान
’डर्टी पिक्चर’ फिल्म के फोटो शूट के दौरान विद्या बालन, सिल्क स्मिता जैसे कपड़े पहने हुई थीं और बेहद हॉट लग रही थीं। उन्हें इस अंदाज में देख उनके हीरो इमरान हाशमी बेकाबू हो गए। वे लगातार विद्या को घूरते रहे और उन्होंने विद्या को कह भी दिया कि आप बेहद हॉट नजर आ रही हैं। विद्या ने उनकी शिकायत की तो सभी हंसने लगे। बाद में विद्या को समझ में आया कि उन्हें बकरा बना दिया गया।
उस दिन सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि विद्या तंग और छोटे कपड़ों में थी। उन्हें देख इमरान ने उन्हें परेशान करने का निर्णय लिया। इमरान एक गिलास में सॉफ्ट ड्रिंक लेकर विद्या के सामने खड़े हो गए और सॉफ्ट ड्रिंक ऐसे पीने लगे मानो शराब पी रहे हों। इमरान ने ऐसे अभिनय किया मानो उन्हें नशा होने लगा हो। वे विद्या को लगातार घूरने लगे। विद्या उनकी इस हरकत को थोड़ी देर तो नजरअंदाज करती रहीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका गुस्सा चढ़ने लगा। विद्या ने इमरान को चिढ़ कर कहा कि वे उन्हें ना घूरें। इस पर इमरान ने उन्हें कह दिया कि ‘मैं क्या कर सकता हूँ, आप इतनी हॉट लग रही हैं कि मैं आपको देखने से रोक नहीं पा रहा हूँ।‘यह सुनते ही विद्या का पारा चढ़ गया। उन्होंने प्रोडक्शन मैनेजर से कह दिया कि इमरान को यहां से बाहर करो वरना मैं चली जाऊंगी। यह सुन प्रोडक्शन मैनेजर हंसने लगा और उनकी हंसी में सभी शामिल हो गए। बाद में विद्या को समझ में आया कि इमरान ने सभी के साथ मिलकर उनके साथ यह मजाक किया है।