Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘खुदा गवाह’ के सीक्वल में बिग बी और श्रीदेवी!

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘खुदा गवाह’ के सीक्वल में बिग बी और श्रीदेवी!
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी वर्ष 1992 में आई अपनी हिट फिल्म ‘खुदा गवाह’ के सीक्वल में एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं। इसके लिए पटकथा लिखने काम भी शुरू हो गया है। फिल्म के इस सीक्वल के निर्माण भी खुदा गवाह के निर्माता मनोज देसाई ही करेंगे।

WD
FILE


मनोज देसाई के अनुसार खुदा गवाह को लोगों ने बेहद पसंद किया था इसलिए हमने इसे दोबारा लेकर आने के बारे में सोचा। हमने बच्चन साहब को इस बारे में एक छोटा सा आइडिया दे दिया है और हमें उनकी ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। पटकथा का काम पूरा होने बाद हम उनसे दोबारा मिलकर उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए कहेंगे। उनकी सहमति मिलने के बाद हम श्रीदेवी से फिल्म के बारे में बात करेंगे।

गौरतलब है कि 1992 में रिलीज़ हुई खुदा गवाह अच्छी कामयाबी हासिल की थी। यह एक ऐसे अफगानी सरदार की कहानी थी जो प्यार और प्रतिशोध के बीच उलझ जाता है। कुछ दिन पहले ही अमिताभ और श्रीदेवी गौरी शिंदे की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में भी एक साथ नजर आए थे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi