‘गो गोआ गॉन’ को ऑनलाइन भी देख सकेंगे दर्शक
सिनेमाघरों में रिलीज के बाद इंडिया की पहली जॉम-कॉम फिल्म ‘गो गोआ गॉन’ अब ऑनलाइन रिलीज के लिए भी तैयार है। इरोज इंटरनेशनल अब इस फिल्म को ऑनलाइन उपलब्ध करवा रहे हैं। जिसे दर्शक कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं।
अपनी रिलीज के दो हफ्ते के अदंर ही इस फिल्म को दर्शकों की बेहद ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। दर्शकों ने भी इस फिल्म काफी पसंद किया था। खासतौर पर यंग ऑडियंस ने। इस फिल्म के डॉयलॉग्स, फिल्म का संगीत और सैफ अली खान के किरदार बॉरिस का रशियन अंदाज दर्शकों को बेहद भा गया था। साथ ही साथ इस फिल्म की सफलता में वर्ड ऑफ माउथ का योगदान रहा क्योंकि जब दर्शक फिल्म को देखकर सिनेमाघरों से निकलें तब उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया ने अन्य दर्शकों को भी इस फिल्म को देखने के लिए प्रोत्साहित किया। ‘गो गोआ गॉन’ की शानदार सफलता को देखते हुए इरोज ने अपने वादे के अनुसार इस मनोरंजक फिल्म को फुल एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन उपलब्ध करवाया है। साथ ही आइओएस एप्लीकेशन के द्वारा ज्यादा से ज्यादा दर्शक अपनी इस पसंदीदा फिल्म को ऑनलाइन देख सकेंगे।