Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए-नवेले रितिक ने दी थी आमिर-शाहरुख को मात

Advertiesment
हमें फॉलो करें रितिक रोशन
वर्ष में सिर्फ 52 हफ्ते होते हैं और सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं। त्योहारों और छुट्टियों वाले सप्ताह पर तो बड़े निर्माता अपना कब्जा कर लेते हैं। कुछ ऐसे सप्ताह जिनमें फिल्म की ओपनिंग लगने की या फिल्म चलने की संभावना विभिन्न कारण से कम हो, छोड़ दिए जाते हैं। इन पर छोटी फिल्मों के निर्माता टूट पड़ते हैं और कई फिल्में रिलीज होकर एक-दूसरे का व्यवसाय खा जाती है। इसलिए रिलीज डेट को लेकर फिल्म निर्माता को माथापच्ची करनी पड़ती है। कुछ ऐसे ही दौर से गुजरे थे निर्माता-निर्देशक और अभिनेता राकेश रोशन।

PR


वर्ष 2000 तक निर्माता-निर्देशक के रूप में उनका नाम हो चुका था और अपने बेटे रितिक रोशन को लेकर उन्होंने ‘कहो ना... प्यार है’ बनाई थी। फिल्म में नए कलाकार थे और अपने बेटे की सफलता को लेकर राकेश सुरक्षित खेलना चाहते थे, इसलिए कोई अच्छी-सी रिलीज डेट ढूंढ रहे थे। बॉलीवुड में यदि पहली फिल्म असफल हो जाए तो कड़ा संघर्ष करना पड़ता है ये बात राकेश अच्छी तरह जानते थे।

सन् 2000 के जनवरी के पहले हफ्ते यानी सात जनवरी को आमिर खान की ‘मेला’ रिलीज करने की घोषणा हो चुकी थी। इसके ठीक दो सप्ताह बाद यानी कि 21 जनवरी को शाहरूख खान की ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ रिलीज होने वाली थी। राकेश रोशन इन फिल्मों के सामने अपनी फिल्म तो रिलीज नहीं कर सकते थे, लेकिन बीच वाला 14 जनवरी वाला वीक खाली था। काफी सोच-विचार करने के बाद उन्होंने फैसला लिया कि वे इस दिन अपनी फिल्म रिलीज करेंगे।

बॉलीवुड के स्वयंभू पंडितों ने राकेश रोशन के फैसले का मजाक उड़ाया। कहा कि दो सुपरस्टार्स की फिल्मों के बीच उनकी फिल्म सैंडविच बन जाएगी और यह निर्णय उनके बेटे रितिक पर भारी पड़ेगा, लेकिन राकेश को अपनी फिल्म पर विश्वास था।

तमाम अटकलों के विपरीत, ‘मेला’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, जो सितारों से सजी थीं, फ्लॉप हुईं और नए-नवेले रितिक-अमीषा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। नवोदित रितिक ने स्टार आमिर और शाहरूख को मात देकर अपना सिक्का जमा दिया।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi