Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय कुमार और डिम्पल कपाड़िया स्क्रीन पर रोमांस करते-करते रह गए

हमें फॉलो करें अक्षय कुमार और डिम्पल कपाड़िया स्क्रीन पर रोमांस करते-करते रह गए
, शनिवार, 27 मार्च 2021 (16:11 IST)
नब्बे के दशक में अक्षय कुमार ने अपनी खिलाड़ी सीरिज की फिल्मों से धूम मचा रखी थी। रोमांस और शानदार एक्शन इन फिल्मों की खासियत हुआ करती थी। 1996 में 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' नामक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन किया था उमेश मेहरा ने और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अपनी लागत से चार गुना बिज़नेस किया था। 
 
अक्षय कुमार, रवीना टंडन, रेखा, गुलशन ग्रोवर फिल्म में मुख्य अभिनेता थे। साथ में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का मशहूर नाम 'द अंडरटेकर' (ब्रायन ली) ने भी फिल्म में रोल अदा किया था। अक्षय और अंडरटेकर की लड़ाई को खूब प्रचारित किया गया था और इस कारण फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत भी की थी। अक्षय ने अंडरटेकर को शूटिंग के दौरान उठाया था इस कारण पीठ में दर्द की समस्या उन्होंने महीनों तक झेली। 

webdunia

 
फिल्म में अक्षय और रवीना की जोड़ी को इसलिए लिया गया था क्योंकि दोनों का रोमांस तब सुर्खियों में था। फिल्म में विलेन के रूप में एक महिला किरदार की जरूरत थी और इसलिए सशक्त अभिनेत्री की तलाश निर्देशक उमेश मेहरा कर रहे थे। 

webdunia

 
उन्होंने डिम्पल कपाड़िया को चुन लिया। तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि भविष्य में डिम्पल की बेटी से अक्षय शादी करेंगे। डिम्पल फिल्म करने के लिए राजी हो गईं। उन्हें यह भी बताया गया अक्षय और डिम्पल के बीच एक रोमांटिक गाना 'इन द नाइट नो कंट्रोल' फिल्माया जाएगा क्योंकि कहानी में यह गाना अहम है। यह गाना बेहद हॉट होगा। 
 
जब तारीखों की बात की गई तो डिम्पल वो तारीखें देने में असमर्थ रहीं जो फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी के लिए चाहिए थी। आखिरकार डिम्पल को फिल्म छोड़नी पड़ी। शायद कुदरत भी नहीं चाहती थी कि डिम्पल और अक्षय यह फिल्म करें क्योंकि भविष्य में दोनों का रिश्ता कुछ और होने वाला था। 

webdunia

 
डिम्पल की जगह रेखा को चुन लिया गया। रेखा और अक्षय के बीच 'इन द नाइट नो कंट्रोल' फिल्माया भी गया था। 
 
खिलाड़ियों की खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान जम कर अफवाहें चलीं कि रेखा और अक्षय कुमार के बीच रोमांस चल रहा है और इससे रवीना टंडन असहज महसूस कर रही हैं। शायद ये बातें फिल्म के प्रचार के लिए गढ़ी गई थीं। 
 
बहरहाल फिल्म रिलीज हुई और खूब चली। अक्षय और डिम्पल बिग स्क्रीन पर रोमांस करते-करते रह गए और कालांतर में डिम्पल के अक्षय दामाद बने। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग स्क्रीन शेयर करेंगी मलाइका अरोरा, इस शो में साथ आएंगे नजर