Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब आशा से खुश होकर आरडी बर्मन ने दिया था 100 रुपये का इनाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब आशा से खुश होकर आरडी बर्मन ने दिया था 100 रुपये का इनाम

WD Entertainment Desk

Asha Bhosle Birthday: आशा भोसले और राहुलदेव बर्मन ने अनेक यादगार गीत दिए हैं। जब भी लीक से हटकर कोई गाना होता था तो राहुलदेव को सबसे पहले आशा की याद आती थी। आशा कहती भी थी कि इसी तरह गाने लेकर तुम मेरे पास आते हो और बाकी के गीत दीदी लता से गवाते हो। इस पर आरडी कहते थे कि लता तो डॉन ब्रैडमैन (बैट्समैन) हैं और तुम गैरी सोबर्स (ऑलराउंडर)। यदि तुम ऐसे गीत नहीं गाओगी तो मैं इस तरह की धुन बनाना ही बंद कर दूंगा। 

ऐसा ही एक गीत फिल्म 'तीसरी मंजिल' का लेकर आशा के पास आरडी पहुंचे। गीत के बोल थे आजा-आजा मैं हूं प्यार तेरा। यह गाना आशा को मोहम्मद रफी के साथ गाना था। आशा ने कहा कि यह गाना बहुत कठिन है, मैं नहीं गाऊंगी। यह सुन राहुलदेव बर्मन चकित रह गए कि आशा ने इससे कठिन गीत गा रखे हैं और पता नहीं इस गाने को क्यों मना कर रही हैं। 
 
राहुल देव बर्मन ने जोर डाला तो आशा ने कहा कि मैं रिहर्सल करने के बाद बताऊंगी। दस दिनों तक वे रिहर्सल करती रहीं। इसके बाद उन्होंने गाना गाया और क्या कमाल का गाया। राहुल देव बर्मन की उम्मीद से कहीं अच्‍छा। खुश होकर आरडी ने आशा को सौ रुपये का इनाम दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौट हुईं 'जवान' एक्टर शाहरुख खान की मुरीद, किंग खान को बताया 'सिनेमा का भगवान'