ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक मैं और एक तू की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक मैं और एक तू की कहानी
बैनर : धर्मा प्रोडक्शन्स, यूटीवी मोशन पिक्चर्स
निर्माता : करण जौहर
निर्देशक : शकुन बत्रा
कलाकार : इमरान खान, करीना कपूर
रिलीज डेट : 12 फरवरी 2012

वेगास में रहने वाला 26 वर्षीय राहुल कपूर अपने माता-पिता से बहुत डरता है। वह बिलकुल उनकी तरह ही बनना चाहता है। अचानक उसकी नौकरी चली जाती है। वह डर जाता है कि उसके माता-पिता यह सुनकर बहुत शर्मिंदगी महसूस करेंगे। लिहाजा यह बात उनसे छिपाकर वह दूसरे जॉब की तलाश में जुट जाता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात रियाना ब्रैगांजा से होती है, जिसके पास वो हर चीज है जो राहुल के पास नहीं है।

PR
PR
घटनाक्रम कुछ ऐसे घटते हैं कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर दोनों फिर मिलते हैं। बात ‘कुछ’ ड्रिंक्स साथ पीने की होती है, लेकिन ये ‘कुछ’ बहुत ‘ज्यादा’ में तब्दील हो जाता है। रात साथ गुजारने के बाद दोनों जब सुबह उठते हैं तो अपने आपको विवाहित पाते हैं। राहुल के लिए मुश्किल और बढ़ जाती है। अब उसे जॉब के साथ-साथ शादी की बात भी अपने पैरेंट्स से छिपाना है।

इस शादी से दोनों छुटकारा पाना चाहते हैं और कोर्ट इन्हें दस दिन बाद का समय देती है। अगले दस दिनों में वे हंसते हैं, लड़ते हैं, तर्क करते हैं और न चाहते हुए भी दोस्ती जैसा रिश्ता उनमें बन जाता है। क्या ये दोस्ती प्यार में बदलेगी? क्या रियाना की निर्भयता से राहुल कुछ सीखेगा? क्या उसमें साहस आएगा कि वह अपने माता-पिता से बेखौफ बात कर सके? क्या नशे में की गई गलती (शादी) दो लोगों के जीवन में बदलाव लाएगी? ऐसे कई प्रश्नों के उत्तर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में मिलेंगे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi