Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किक की कहानी

हमें फॉलो करें किक की कहानी
बैनर : नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, यूटीवी मोशन पिक्चर्स
निर्माता-निर्देशक : साजिद नाडियाडवाला
संगीत : हिमेश रेशमिया, मीत ब्रदर्स, यो यो हनी सिंह, डीजे एंजल
कलाकार : सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुडा, नवाजुद्दीन सिद्दकी, सौरभ शुक्ला, नरगिस फाखरी (कैमियो)
रिलीज डेट : 25 जुलाई 2014

PR


किक वर्ष 2009 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'किक' का हिंदी रिमेक है। हिंदी दर्शकों को ध्यान में रख इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। सलमान खान की छवि एक मददगार इंसान के रूप में है और इस छवि की झलक 'किक' में भी देखने को मिलेगी।

webdunia
PR


डेविल (सलमान खान) किसी भी जॉब में लंबे समय तक टिक नहीं पाता क्योंकि कुछ महीनों या दिनों में ही उसे महसूस होता है कि इस काम में 'किक' मिसिंग है।

webdunia
PR


शाइना (जैकलीन फर्नांडिस) पहले डेविल से नफरत करती थी, लेकिन जब वह देखती है कि डेविल सबकी मदद के लिए हरदम तैयार रहता है तो वह उसे चाहने लगती है।

webdunia
PR


शाइना चाहती है कि डेविल कही भी स्थाई रूप से नौकरी करे। डेविल बात मान जाता है, लेकिन आदत के मुताबिक वह जॉब छोड़ देता है जिससे शाइना नाराज हो जाती है और दोनों में ब्रेक-अप हो जाता है।

webdunia
PR


शाइना की मुलाकात इंस्पेक्टर हिमांशु (रणदीप हुड्डा) से होती है, जो एक चोर के पीछे है। शाइना को बताता है कि इस चोर ने सबकी नाक में दम कर रखा है। वह बेहद शातिर है और अमीरों को निशाना बनाता है। हर काम योजनाबद्ध तरीके से करता है।

webdunia
PR


यह चोर चुराए गए पैसों से वह अनाथों की मदद करता है, धन के अभाव में बीमारी से ग्रस्त इंसानों की सहायता करता है, गरीबों को आर्थिक सहायता देता है।

webdunia
PR


यह चोर एक बड़ी चोरी करने वाला है और हिमांशु को चुनौती देता है कि उसे पकड़ कर दिखाए। हिमांशु असफल रहता है।

webdunia
PR


कौन है ये चोर? क्या हिमांशु उसे पकड़ पाएगा? क्या शाइना और डेविल एक हो सकेंगे? इन प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे 'किक' में।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi