Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द एक्सपोज की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें द एक्सपोज
बैनर : एचआर म्युजिक
निर्माता : विपिन रेशमिया
निर्देशक : अनंत नारायण महादेवन
संगीत : हिमेश रेशमिया
कलाकार : हिमेश रेशमिया, यो यो हनी सिंह, जोया अफरोज, सोनाली राउत, जेसी रंधावा, अनंत नारायण महादेवन, इरफान खान (अतिथि कलाकार), आदिल हुसैन (अतिथि कलाकार)
रिलीज डेट : 16 मई 2014

PR


द एक्सपोज की कहानी हिंदी फिल्‍मों के सबसे ग्‍लैमरस दौर यानी की साठ के दशक की घटनाओं पर आधारित है। यह वह दौर था जब फिल्‍मी सितारों ने गजब की लोकप्रियता और ऐश्‍वर्य की जिंदगी हासिल की थी। इस दौरान दो महत्‍वाकांक्षी फिल्‍में बनाई गईं.... 'उज्‍जवल निर्मल शीतल' और 'रीना मेरा नाम'। इनमें से रीना मेरा नाम एक हिट फिल्‍म साबित होती है लेकिन 'उज्‍जवल निर्मल शीतल' बॉक्‍स ऑफिस पर नरम रहती है।

webdunia
PR


इसके बाद एक रहस्‍मय रात आती है। एक पांच सितारा होटल में सितारों की एक पार्टी के दौरान एक लड़की चौथे फ्लोर से अचानक नीचे गिर जाती है। फिल्‍मी दुनिया 'उज्‍जवल निर्मल शीतल' के सेक्‍स सिंबल यानि ज़ारा फर्नांडिस की रहस्‍यमय मौत से चौंक उठता है। यह एक्‍सीडेंट, आत्‍महत्‍या या मर्डर है?

webdunia
PR


अगले दिन ज़ारा की शोक सभा के दौरान इंस्‍पेक्‍टर ग्रोवर बताता है कि उसके पास इस बात का सबूत है कि उस रात ज़ारा को चौथे माले से नीचे धकेला गया था। इस रहस्‍यमयी मौत के शक के घेरे में कई लोग होते हैं, जो शोकसभा में मौजूद हैं। सबसे पहले चांदनी रॉय जो एक उभरती हुई खूबसूरत अदाकारा है और 'रीना मेरा नाम' की नायिका है। वह ज़ारा की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी है।

webdunia
PR


शक की सुई दूसरों की ओर भी इशारा करती है जिनमें अभिनेत्री रूनी मुखर्जी हैं। विरमन शाह, जो ज़ारा का एक्‍स बॉयफ्रेंड है। दक्षिण भारतीय फिल्‍म निर्माता सुब्‍बा राव, जो ज़ारा और बॉबी छेडा को शोहरत दिलाने का अहम भरता है और जो फिलहाल 'रीना मेरा नाम' की सफलता के लिए खुद को श्रेय देता है। इन सबके अलावा एक म्‍यूजिक कंपोजर केडी ऊर्फ केनी दमानिया भी इस शक के घेरे में है, जिसका ज़ारा के साथ अफेयर था लेकिन अवसर मिलने पर वह फिल्‍म एक ख्‍यात निर्देशक शबनम राय के साथ संबंध जोड़ लेता है।

webdunia
PR


और अंत में नाम आता है, रवि कुमार का जो एक हैंडसम, बोल्‍ड और स्‍टाइलिश सुपरस्‍टार है, जिसका ज़ारा के साथ भावनात्‍मक रिश्‍ता था। रवि कुमार एक पुलिस ऑफिसर था, जिसमें फिल्‍मी हीरो के अंदाज़ को देखकर सुब्‍बा राव ने उसे फिल्‍मी दुनिया में प्रवेश दिलाया था। 'उज्‍जवल निर्मल शीतल' उसकी पहली फिल्‍म थी लेकिन ज़ारा के साथ उसका जज्‍बाती रिश्‍ता जुड़ चुका था। रवि कुमार की एक दबी हुई ख्‍वाहिश थी जिसका अंदाज़ा ज़ारा नहीं लगा सकी। तो क्‍या रवि कुमार इस रहस्‍य का उत्‍तर है या वह खुद ही एक रहस्‍य है??

'द एक्‍सपोज' एक ऐसी फिल्‍म है, जो आपको हिंदी सिनेमा के चमकते दौर की सैर कराती है। फिल्‍म में रहस्‍य के साथ लव स्‍टोरी और बेहतरीन संगीत भी है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi