Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फूँक 2 : भूत लेगा बदला?

Advertiesment
हमें फॉलो करें फूँक 2 : भूत लेगा बदला?
बैनर : सार्थक मूवीज, ज़ेड 3 पिक्चर्स प्रोडक्शन
निर्माता : पी. चन्द्रशेखर
कहानी-निर्देशन : मिलिन्द गडकर
कलाकार : सुदीप, अमृता खानविलकर, एहसास चान्ना, नीरू सिंह, अश्विनी कल्सेकर, ज़ाकिर हुसैन
PR

‘फूँक’ का सीक्वल ‘फूँक 2’ रिलीज के लिए तैयार है। मधु की मौत से फिल्म ‘फूँक’ का अंत हुआ था। मधु वही महिला थी जो राजीव की बेटी रक्षा पर काला जादू कर रही थी। ‘फूँक 2’ में मधु का भूत अपना बदला लेने के लिए आता है।

राजीव को एक नया कंस्ट्रक्शन का प्रोजेक्ट मिल गया है और वह अपने परिवार के साथ नई जगह पर रहने के लिए जाता है। यह घर सुनसान जगह स्थित है और उनके घर के पीछे घना जंगल है। रक्षा और रोहन को जंगल में एक डॉल मिलती है और इसके बाद उनकी जिंदगी में डरावनी घटनाएँ घटना शुरू हो जाती हैं।

राजीव के आदमी मंजा की मधु का भूत हत्या कर देता है। राजीव की पत्नी आरती और बच्चें इससे बुरी तरह घबरा जाते हैं। भूत उन्हें कदम-कदम पर आतंकित करता है और उनकी जिंदगी बदतर बन जाती है।

राजीव इस भूत का सामना कैसे करेगा? क्या भूत अपना बदला ले पाएगा? इस प्रश्नों के जवाब ‘फूँक 2’ में मिलेंगे। इस फिल्म के निर्माता का कहना है कि यह फिल्म पहले भाग से भी ज्यादा डरावनी है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi