Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्लू

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्लू
PR
बैनर : श्री अष्टविनायक सिने विज़न लिमिटेड
निर्माता : ढिलिन मेहता
निर्देशक : एंथनी डिसूजा
संगीत : ए.आर. रहमान
कलाकार : अक्षय कुमार, संजय दत्त, लारा दत्ता, ज़ायद खान, राहुल देव, काइली मिनॉग, कैटरीना कैफ (विशेष भूमिका)
रिलीज़ डेट : 16 अक्टोबर 2009

करोड़ों रुपए की लागत से बनी फिल्म ‘ब्लू’ की खासियत है इसका अंडर वॉटर एक्शन। शायद ही भारतीय फिल्म इतिहास में पानी के अंदर इस तरह के ‍दृश्य फिल्माए गए हो। इस फिल्म के निर्माण में विश्व के तमाम तकनीशियनों ने अपनी सेवाएँ दी हैं।

webdunia
PR
अंडरवॉटर स्पेशलिस्ट कैमरामैन पीटी जुकारनी इस फिल्म से जुड़े हुए हैं, जो पायरेट्स ऑफ कैरेबियन और डीप ब्लू जैसी फिल्में कर चुके हैं। जेम्स बोमोलिक इस फिल्म के एक्शन डॉयरेक्टर हैं।

अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार काइली मिनॉग ने एक खास आइटम नंबर फिल्म के लिए किया है। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान और साउंड इंजीनियर रेसुल पुकोट्टी ने भी अपना योगदान ‘ब्लू’ को दिया है।

बहमास की पृष्ठभूमि में फिल्माई गई इस फिल्म की कहानी कई चरित्रों के आपसी जटिल रिश्तों की दास्तां बयाँ करती है।

webdunia
PR
सागर (संजय दत्त) और सैम (ज़ायद खान) भाई हैं। सागर का सपना है कि कभी उसकी भी नाव होगी। अराव (अक्षय कुमार) इनका दोस्त है। अराव बहुत बड़ा उद्योगपति है, साथ ही घमंडी भी। वह चालबाज इंसान है।

सागर और अराव के बीच तकरार पैदा हो जाती है। मोना (लारा दत्ता) सागर की प्रेमिका है।

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है इन लोगों के इरादे गहराते जाते हैं। धीरे-धीरे हर कोई अपनी जरूरत पूरी करने के लिए एक-दूसरे को नष्ट करने में जुट जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi