Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूत रिटर्न्स की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें भूत रिटर्न्स
बैनर : इरोज़ इंटरनेशनल, एलम्ब्रा एंटरटेनमेंट
निर्माता : जीतेन्द्र जैन
निर्देशक : रामगोपाल वर्मा
कलाकार : मनीषा कोइराला, जे.डी. चक्रवर्ती, अलयाना शर्मा, मधु शालिनी
रिलीज डेट : 12 अक्टूबर 2012

PR


भूत रिटर्न्स वर्ष 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूत’ का सीक्वल है। यह एक हॉरर मूवी है जिसे रामगोपाल वर्मा ने निर्देशित किया है। तरुण एक आर्किटेक्ट है। उसे एक शानदार बंगला बहुत कम किराए पर मिलता है तो वह उसमें शिफ्ट हो जाता है। उसकी पत्नी नम्रता को संदेह है कि जरूर कोई बात है वरना इतना बड़े बंगले का इतना कम किराया क्यों है, लेकिन उसकी बात उसका पति नहीं सुनता। तरुण और नम्रता के दो बच्चे हैं। दस वर्ष का बेटा तमन और 6 वर्ष की बेटी निम्मी। नए घर में बहुत सारी जगह है इसलिए बच्चें बेहद खुश हैं। तमन वीडियोगेम खेलने और टीवी देखने में वक्त बिताता है तो निम्मी पूरे घर में घूमती रहती है।

webdunia
PR


एक दिन निम्मी को एक प्यारी सी गुड़िया मिलती है। इसके बाद निम्मी अपनी हर गतिवि‍धि में ‘शब्बू’ का नाम लेने लगती है। सभी को लगता है कि वह अपनी गुड़िया को इस नाम से बुलाती है, लेकिन एक दिन एक खाली जगह की ओर इशारा कर निम्मी अपने अदृश्य दोस्त ‘शब्बू’ से सभी का परिचय करवाती है तो सभी हैरान हो जाते हैं, लेकिन अपने मन को वे ये तसल्ली देते हैं कि निम्मी छोटी है और यह उसकी कल्पना है।

webdunia
PR


निम्मी की बात सुनकर घर में काम करने वाला नौकर लक्ष्मण कहता है कि निम्मी की जिंदगी में कोई आत्मा है। उसकी यह बात सुन तरुण उसे खूब डांटता है। इसके बाद घर में अजीब घटनाएं घटना शुरू हो जाती है। तरह-तरह की आवाजें आती हैं, दरवाजे अपने आप खुलते हैं, आहट होने लगती है। तरुण को लगता है कि यह सब लक्ष्मण कर रहा है और वह अपने घर में कैमरे लगा देता है। इसी बीच वह निम्मी को डॉक्टर के पास भी ले जाता है। जांच में डॉक्टर निम्मी को एकदम तंदुरुस्त पाता है। वह कहता है कि कई बार बच्चे ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी बातें करते हैं।

webdunia
PR


तरुण जब फुटेज चेक करता है और उसे गड़बड़ नजर आती है। निम्मी का व्यवहार भी बदलने लगता है। तरुण फैसला करता है कि वह यह घर खाली कर देगा, लेकिन घर की कुछ और ही प्लानिंग है। निम्मी गायब हो जाती है। तरुण के पास एक ही रास्ता रहता है कि उस आत्मा से बात की जाए।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi