sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनीबॉल : मूवी प्रिव्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनीबॉल
PR
वर्ष 2003 में माइकल लेविस ने ‘मनीबॉल’ नामक एक किताब लिखी। इसमें ओकलैंड एथलेटिक्स बेसबॉल टीम के सीजन 2002 के परफॉर्मेंस और टीम के जनरल मैनेजर बिली बीन के टीम को तैयार करने की कहानी है।

कोलम्बिया पिक्चर्स ने इस किताब के अधिकार खरीद कर इसी नाम से फिल्म बनाई जो भारत में 24 फरवरी 2012 को रिलीज हो रही है। कई देशों में ये पिछले वर्ष ही रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ-साथ समीक्षकों की सराहना भी मिली है। बेस्ट एक्टर और बेस्ट पिक्चर सहित छ: श्रेणियों में यह फिल्म एकेडेमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित है।

कहानी घूमती है ओकलैंड एथलेटिक्स टीम के जनरल मैनेजर बिली बीन के इर्दगिर्द। बिली की भूमिका ब्रेड पिट ने निभाई है। वर्ष 2001 में अपनी टीम के प्रदर्शन से बिली बेहद अपसेट हैं। कई स्टार खिलाड़ी टीम छोड़कर चले गए हैं। टीम अच्छे खिलाड़ियों को ज्यादा पैसा देने में असमर्थ है।

परेशान बिली की मुलाकात पीटर ब्रांड से होती है जिसके पास किसी भी खिलाड़ी की कीमत पता करने की एक थ्योरी है। बिली इससे प्रभावित होता है। कैसे वह इस थ्योरी का इस्तेमाल कर अपनी टीम तैयार करता है? किस तरह से उसकी टीम अमेरिकन लीग में 20 लगातार मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाती है यह फिल्म में रोचक तरीके से दिखाया गया है।

फिल्म में ब्रेड पिट, जोना हिल और फिलीप हॉफमैन ने लीड रोल किए हैं। फिल्म का निर्देशन किया है बैनेट मिलर ने।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi