मर्डर 3 : मूवी प्रिव्यू
बैनर : विशेष फिल्म्स, फॉक्स स्टार स्टुडियो
निर्माता : मुकेश भट्ट
निर्देशक : विशेष भट्ट
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती
कलाकार : रणदीप हुडा, अदिति राव हैदरी, सारा लॉरेन
रिलीज डेट : 15 फरवरी 2013
मर्डर और मर्डर 2 की कामयाबी के बाद इन दिनों धड़ाधड़ सीक्वल बनाने में व्यस्त भट्ट ब्रदर्स मर्डर 3 लेकर आए हैं। इस बार इमरान हाशमी की जगह रणदीप हुडा हीरो होंगे, जिन्हें विशेष फिल्म्स लगातार मौके दिए जा रहा है। भट्ट खानदान का एक और मेंबर अब बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने जा रहा है। मुकेश भट्ट के साहबजादे, विशेष भट्ट, जिनके नाम पर विशेष फिल्म्स के नाम का बैनर है, इस फिल्म के निर्देशक हैं।