Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मर्दानी की कहानी

हमें फॉलो करें मर्दानी की कहानी
बैनर : यश राज फिल्म्स
निर्माता : आदित्य चोपड़ा
निर्देशक : प्रदीप सरकार
संगीत : सलीम-सुलैमान
कलाकार : रानी मुखर्जी, जीशु सेनगुप्ता, ताहिर राज भसीन
रिलीज डेट : 22 अगस्त 2014

चाइल्ड सेक्स के अवैध व्यापार का भारत बड़ा केंद्र है।
लगभग चालीस हजार बच्चों का अपहरण हर वर्ष किया जाता है।
भारत में प्रत्येक आठ मिनट में एक बालिक लापता होती है।

मर्दानी की कहानी इसी बात के इर्दगिर्द घूमती है।

webdunia
PR


शिवानी रॉय (रानी मुखर्जी) मुंबई क्राइम की सीनियर इंस्‍पेक्‍टर हैं। वह अपने पति डॉ. बिक्रम रॉय (जीशु सेनगुप्‍ता) और अपनी भतीजी मीरा के साथ रहती हैं, जिसका वह बेहद खयाल रखती है। शिवानी रॉय अपराधों के छोटे से छोटे सुराग खोज निकालने के मामले में एक्‍सपर्ट है और अपराधियों से बेखौफ है।

webdunia
PR


शिवानी की जिंदगी में अचानक एक बड़ा मोड़ तब आता है जब एक 'प्यारी' नामक किशोरी को देह-व्‍यापार माफिया के लोग किडनैप कर लेते हैं और उसे शहर के बाहर बेच देते हैं। प्‍यारी को शिवानी बेटी की तरह मानती है।

webdunia
PR


इस केस की तहकीकात शिवानी करती है। किडनैपर्स के माफिया का सरगना शिवानी को कॉल करता है और उससे पूछता है कि वह उनका पीछा छोड़ने का क्‍या लेगी? इस पर शिवानी उससे प्‍यारी को छोड़ने की बात कहती है, लेकिन वह प्‍यारी को छोड़ने से मना कर देता है क्‍योंकि प्‍यारी तब तक किडनैपिंग माफिया के बारे में बहुत कुछ देख चुकी होती है।

webdunia
PR


इस पर शिवानी उसे 30 दिन में पकड़ने की चुनौती देती है। इसके बाद पुलिस और देह व्‍यापार माफिया के बीच चूहे और बिल्‍ली का खेल शुरु होता है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi