Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोहनदास : अपनी पहचान की तलाश

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोहनदास
PIB
निर्माता : आभा सोनाकिया
निर्देशक : मजहर कामरान
संगीत : विवेक प्रियदर्शन
कलाकार : सोनाली कुलकर्णी, सुशांत सिंह, नकुल वैद्य, शरबनी मुखर्जी, गोविन्द नामदेव

‘मोहनदास’ ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसकी पहचान चुरा ली गई है। वह मध्य प्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला है और टोकरी बनाने वाले समुदाय का है। मोहनदास पढ़ने में हमेशा ही अव्वल आता है और उसकी ख्वाहिश है कि वह एक अच्छी नौकरी करे।

एक कोयले की खदान पर उसे नौकरी मिल जाती है, लेकिन बुलावा नहीं आता है। बेचारा मोहनदास बुलावे का इन्तजार करता रह जाता है। वहाँ जाकर उसे पता चलता है कि उसकी जगह कोई दूसरा व्यक्ति मोहनदास बनकर नौकरी कर रहा है।

मोहनदास इस बात का विरोध करता है। इसके बदले में उसकी जगह नौकरी कर रहा आदमी उसकी बहुत बुरी तरह पिटाई करता है। मोहनदास की जब कोई सुनवाई नहीं होती, तब वह दिल्ली के एक न्यूज़ चैनल की रिपोर्टर मेघना सेनगुप्ता को एक टेप भेजता है, जिसमें वह अपनी पहचान चुराने की बात कहता है।

webdunia
PR
इस टेप को देख मेघना अनूपपुर जाती है और वहाँ जाकर सच्चाई उसे मालूम पड़ती है। हर्षवर्धन जो कि एक वकील है, कोर्ट में मोहनदास को अपनी पहचान दिलवाने के लिए उसके केस की पैरवी करता है।

क्या मोहनदास को उसकी पहचान व नौकरी वापस मिलती है? जानने के लिए देखिए फिल्म ''मोहनदास''। ओशियन इंटरनेशनल फिल्म्स फेस्टिवल नई दिल्ली, कोलकाता फिल्म फेस्टिवल, साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल न्यूयार्क, सैन फ्रांसिस्को, स्विट्‍जरलैंड जैसी जगहों पर इस फिल्म को दिखाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi