Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राउडी राठौर की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें राउडी राठौर
बैनर : एसएलबी फिल्म्स, हरि ॐ एंटरटेनमेंट कंपनी, यूटीवी मोशन पिक्चर्स
निर्माता : संजय लीला भंसाली, शबीना खान, रॉनी स्क्रूवाला
निर्देशक : प्रभुदेवा
संगीत : साजिद-वाजिद
कलाकार : अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा
रिलीज डेट : 1 जून 2012

PR


राउडी राठौर सुपरहिट तेलुगु फिल्म विक्रमारकुडु का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को तमिल में सिरुथाई, कन्नड़ में वीरा मादाकारी और बंगाली में बिक्रम सिंह : द लॉयन इज बैक नाम से बनाया गया है। राउडी राठौर के जरिये अक्षय कुमार लंबे समय बाद एक्शन करते हुए नजर आएंगे।

PR


राउडी राठौर कहानी है शिव (अक्षय कुमार) की जो एक चोर है। इस चोर का महिलाओं पर खूब जादू चलता है और वे उसकी दीवानी हो जाती हैं। प्रिया (सोनाक्षी सिन्हा) से शिव की मुलाकात एक ऐसी शादी में होती है जहां उसे बुलाया ही नहीं गया है। प्रिया का वह दीवाना हो जाता है।

शिव की लाइफ में तब समस्या उत्पन्न हो जाती है जब छ: वर्ष की नेहा बेवजह उसे पिता मानने लगती है। शिव इसका पता लगाने की कोशिश करता है कि नेहा उसे अपना पिता क्यों मानती है। नेहा के प्यार और उसके प्रति जिम्मेदारी शिव को इंसान के रूप में बदल देती है।

PR


शिव न केवल नेहा के अतीत से परिचित होता है बल्कि वह बिहार स्थित छोटे शहर के लोगों के लिए वहां के एमएलए और गुंडों के खिलाफ मसीहा बनकर उभरता है।

निर्देशक के बारे में :
प्रभुदेवा को बेहतरीन डांसर माना जाता है और उनके कुछ कमाल के डांस हम फिल्मों में देख चुके हैं। कोरियोग्राफी और अभिनय के बाद वे निर्देशन के मैदान में उतरे। उन्होंने तमिल और तेलुगु में कई फिल्में बनाईं। हिंदी में सलमान खान को लेकर उन्होंने वांटेड (2009) नामक मसाला फिल्म बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। राउडी राठौर उनकी दूसरी हिंदी फिल्म है जो एक्शन से भरपूर है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi