Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रॉकेट सिंह – सेल्समैन ऑफ द ईयर

Advertiesment
हमें फॉलो करें रॉकेट सिंह – सेल्समैन ऑफ द ईयर
बैनर : यश राज फिल्म्स
निर्माता : आदित्य चोपड़ा
निर्देशक : शिमीत अमीन
गीत : जयदीप साहनी
संगीत : सलीम मर्चेण्ट, सुलेमान मर्चेण्ट
कलाकार : रणबीर कपूर, शाजान पद्मसी, गौहर खान
रिलीज डेट : 11 दिसम्बर 2009

लगातार दो सफल‍ फिल्मों ‘वेक अप सिड’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के बाद रणबीर कपूर की लोकप्रियता और स्टार वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है और उनकी आगामी फिल्म ‘रॉकेट सिंह - सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से अपेक्षाएँ बहुत बढ़ गई हैं।

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है। ‘चक दे इंडिया’ और ‘अब तक छप्पन’ जैसी फिल्म निर्देशित करने वाले शिमित अमीन ने इसे निर्देशित किया है।

कहानी है हरप्रीत सिंह बेदी (रणबीर कपूर) की, जो हाल ही में ग्रेजुएट हुआ है। एक आम लड़के की तरह हरप्रीत के इतने नंबर नहीं आए कि वह गर्व से किसी को बता सके। उसे परीक्षा में हासिल किए गए नंबर्स के बारे में बात करने में भी शर्म आती है। लेकिन ये नंबर उसके एक शानदार करियर बनाने के सपने में रूकावट नहीं हैं।

हरप्रीत ने एक सकारात्मक सोच के साथ गहरी साँस ली और सेल्स की दुनिया में कूद पड़ा। वो जानता था कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और बिज़नेस स्कूल की ब्रेनलेस प्रवेश परीक्षा देकर वह कुछ हासिल नहीं कर पाएगा।

webdunia
PR
हरप्रीत को लगने लगा कि सेल्समैन बनकर उसके सपने पूरे हो गए। इस दुनिया के लोग अच्छे कपड़े पहनकर, मीठी-मीठी बातें कर एस्किमो को बर्फ बेच देते हैं और मरते हुए आदमी को लाइफटाइम मोबाइल कनेक्शन दिलवा देते हैं। लेकिन जल्दी ही हरप्रीत के सफल होने के विचार उसके पेशेवर आकाओं के बचकाने तरीकों से टकराने लगते हैं।

‘रॉकेट सिंह - सेल्समैन ऑफ द ईयर’ की कहानी कभी विचारहीन हो जाती है तो कभी विचारशील। यह ऐसे फ्रेश ग्रेजुएट की कहानी है जो पूरी न होने वाली प्रोफेशनल डिमांड्स और अपने दिल की आवाज के बीच संतुलन बनाते हुए एक ऐसे रास्ते पर चलता है जो उसकी दुनिया उलट-पुलट देती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi