Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाउसफुल 2 की कहानी

- वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाउसफुल2
बैनर : नाडियाडवाला ग्रेंडसन एंटरटेनमेंट, इरोज़ इंटरनेशनल, साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन्स-यूके
निर्माता : साजिद नाडियाडवाला
निर्देशक : साजिद खान
संगीत : साजिद-वाजिद
कलाकार : अक्षय कुमार, असिन, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख, जरीन खान, श्रेयस तलपदे, शाज़ान पद्मसी, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, मलाइका अरोरा खान
रिलीज डेट : 5 अप्रैल 2012

PR


हाउसफुल का सीक्वल हाउसफुल 2 हाजिर है नई कहानी, नए किरदार और कुछ नए कलाकारों के साथ। दर्जन भर ऐसे किरदार हैं जिनके आगे-पीछे कहानी घूमती है। मौज-मस्ती, हंसना-हंसाना और थोड़ा-सा ड्रामा इस फिल्म की खासियत है। इस फिल्म को बनाने वालों का दावा है कि यह हर मामले में हाउसफुल से बड़ी है क्योंकि दर्शकों की अपेक्षाएं भी इस बार कुछ ज्यादा ही होंगी।

webdunia
PR


हाउसफुल 2 कहानी है चार बेटियों, उनके चार पिताओं और उनके होने वाले चार दामादों की। पिता चाहते हैं कि उनकी बेटियों की शादी बहुत ही अमीर लड़के से हो ताकि उसे कोई असुविधा न हो। लड़कियां सोचती हैं कि वे जिन लड़कों से शादी कर रही हैं वे बहुत अमीर हैं और दामाद सोच रहे हैं वे बहुत ही अमीर लड़की से शादी कर रहे हैं।

webdunia
PR


हर किरदार बेईमान किंतु मनोरंजक है। खास बात तो ये है कि इनमें से कोई भी एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर सकता है फिर भी वे एक ही छत के नीचे इकट्ठा हैं। सोचिए क्या हंगामा होता होगा इस हाउस में जो कि मनोरंजक किरदारों से फुल है।

निर्देशक के बारे में :
साजिद खान उस आम आदमी के लिए फिल्म बनाते हैं जो अपने गमों को भूलाने के लिए थिएटर में कदम रखता है। वो तीन घंटे के लिए सिर्फ हंसना चाहता है और इस दुनिया को भूल जाना चाहता है। साजिद की फिल्में हल्की-फुल्की होती हैं। ‘हे बेबी’ (2007) और हाउसफुल (2010) वे बना चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। साजिद ने कभी दावा नहीं किया कि वे महान फिल्में बनाते हैं। वे इतना जरूर कहते हैं कि वे फिल्म समीक्षकों के लिए फिल्में नहीं बनाते हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi