बैनर : एलम्ब्रा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, वेव सिनेमाज़ पोंटी चड्ढा प्रजेंट्स
निर्माता : राजू चड्ढा, गोपाल दलवी
निर्देशक : एजाज गुलाब
कलाकार : नाना पाटेकर, गुल पनाग, आशुतोष राणा, विक्रम गोखले, मोहन आगाशे, गोविंद नामदेव, राज जुत्शी
रिलीज डेट : 27 फरवरी 2015
'अब तक छप्पन 2' के जरिये साधु आगाशे की वापसी हो रही है और वह अपनी गिनती आगे बढ़ाना चाहता है। अंडरवर्ल्ड डॉन रावले बैंकॉक से और रऊफ लाला मुंबई से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं और उनका दबदबा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
उनके अपराध को होम मिनिस्टर जनार्दन जागीरदार और चीफ मिनिस्टर अन्ना साहेब रोकना चाहते हैं। वे जानते हैं कि इस समस्या के हल के लिए एनकाउंटर स्कॉड को वापस लाना पड़ेगा। साधु अब जुड़ना नहीं चाहता है, लेकिन बेटे के आग्रह पर वह समाज को इन गंदे कीड़ों से मुक्ति दिलाने का बीड़ा फिर उठा लेता है।
क्या एनकाउंटर स्कॉड ही इसका हल है? आखिर शांति बहाल करने की कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी? क्या शांति स्थापित हो पाएगी? जानने के लिए देखना होगी 'अब तक छप्पन 2'।