sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बजरंगी भाईजान की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बजरंगी भाईजान
बैनर : इरोज इंटरनेशनल, सलमान खान फिल्म्स
निर्माता : सलमान खान, रॉकलाइन वेंकटेश
निर्देशक : कबीर खान
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती
कलाकार : सलमान खान, करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हर्षाली मल्होत्रा
रिलीज डेट : 16 जुलाई 2015 
बजरंगी भाईजान कहानी है एक पांच वर्षीय पाकिस्तानी लड़की की जो भारत के एक रेलवे स्टेशन पर अपनी मां से बिछुड़ जाती है।

भूखी-प्यासी यह लड़की भटकती-भटकती पवन (सलमान खान) के पास पहुंचती है जो उसे अपने घर में पनाह देता है। 

पवन की अपने धर्म के प्रति बेहद आस्था है। हनुमान का वह प्रबल भक्त है। साथ ही वह एक ऐसे परिवार से है जहां कुश्ती की हमेशा जय-जयकार होती है। 

बच्ची की मासूमियत देख पवन उसे उसके माता-पिता से मिलाने का निश्चय करता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है। 

दिल्ली के चांदनी चौक से लेकर तो हरे-भरे पंजाब, राजस्थान के रेगिस्तान और कश्मीर के बर्फ से ढंके पहाड़ों तक का उसे सफर करना पड़ता है।
 
तमाम कठिनाइयों से जूझते हुए पवन सीमा पार से आई छोटी-सी लड़की को किए गए वादे को निभाने के लिए पूरा जोर लगा देता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

क्या आप बजरंगी भाईजान देखेंगे?