Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैदर की कहानी

हमें फॉलो करें हैदर की कहानी
बैनर : यूटीवी मोशन पिक्चर्स, विशाल भारद्वाज पिक्चर्स प्रा.लि.
निर्माता : सिद्धार्थ रॉय कपूर, विशाल भारद्वाज
निर्देशक-संगीत : विशाल भारद्वाज
कलाकार : शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, के.के. मेनन, इरफान खान
रिलीज डेट : 2 अक्टूबर 2014
हैदर नामक एक युवा अपने पिता के लापता होने की खबर सुन हाल ही में कश्‍मीर स्‍थित अपने घर लौटा है। घर पहुंचने पर उसे पता चलता है कि न केवल सुरक्षा बल ने उसके पिता पर आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है बल्‍कि उसकी मां का संबंध भी उसके सगे चाचा के साथ है। 

अपने पिता की मौत के बाद अपनी मां के संबंध चाचा के साथ होने पर हैदर और उसकी मां के बीच नाटकीय टकराव होता है। जल्‍द ही हैदर को यह भी पता चलता है कि उसके पिता की मौत का जिम्‍मेदार उसका चाचा ही है। 
webdunia
 
 

अब अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए हैदर क्‍या करता है, यह आगे की कहानी है। गौरतलब है कि हैदर की कहानी शेक्‍सपीयर के प्रसिद्ध उपन्‍यास 'हेमलेट' से प्रेरित है। इसमें एक ऐसे इंसान की व्यथित मानसिक दशा को पेश किया गया है जो अपने पिता की मौत से सदमे में है और बदला लेने के लिए क्रोध की अग्नि में जल रहा है।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi