Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैप्पी भाग जाएगी की कहानी

हमें फॉलो करें हैप्पी भाग जाएगी की कहानी
बैनर : इरोस इंटरनेशनल, ए कलर येलो प्रोडक्शन
निर्माता : कृषिका लुल्ला, आनंद एल. राय 
निर्देशक : मुदस्सर अज़ीज़ 
संगीत : सोहेल सेन 
कलाकार : अभय देओल, डायना पेंटी, जिमी शेरगिल, मोमल शेख, अली फज़ल, पियूष मिश्रा
रिलीज डेट : 19 अगस्त 2016 
 
लाहौर में रहने वाला बिलाल अहमद (अभय देओल) पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में शामिल होना चाहता है, लेकिन उसे अपने सपने की कुरबानी देनी पड़ती है क्योंकि उसके पिता चाहते हैं कि वह आला दर्जे का राजनेता बने। 
 
बिलाल अपने पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए राजनेता बन जाता है। उसकी शादी उसकी बचपन की दोस्त ज़ोया (मोमल शेख) से होती है। बिलाल की जिंदगी में तब तक सब अच्छा चलता है जब तक उसके दरवाजे पर तीन उपहारों की टोकरियां डिलीवर नहीं होतीं। ये टोकरियां अमृतसर से आईं हैं। 
इसी बीच, हैप्पी/हरप्रीत कौर (डायना पैंटी), जो अमृतसर की है, की शादी दमन सिंह बग्गा (‍जिमी शेरगिल) से होने वाली होती है। यह गुंडे से पार्षद बना है परंतु हैप्पी को गुड्डु/गुरदीप सिंह (अली फजल) से प्यार है। हैप्पी अपनी शादी से भाग जाती है और टोकरियों वाले ट्रक में कूद जाती है। 
 
कुछ ट्रक बिलाल के घर पाकिस्तान पहुंचते हैं। इनमें हैप्पी भी पाकिस्तान पहुंच जाती है। इसके बाद दो देशों के बीच हुई गलतियों की मजेदार कहानी शुरू होती है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रुस्तम की कामयाबी की रितिक ने बधाई नहीं दी : अक्षय कुमार