Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हे ब्रो की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हे ब्रो की कहानी
बैनर : पुष्पा कृष्णा क्रिएशन्स
निर्माता : विधि आचार्य
निर्देशक : अजय चंडोक
संगीत : निट्ज़ एन सोनी
कलाकार : गणेश आचार्य, मनिंदर सिंह, नुपूर शर्मा, हनीफ हिलाल, प्रेम चोपड़ा, मनोज जोशी, (कैमियो- अमिताभ बच्चन, गोविंदा, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, अजय देवगन, प्रभुदेवा)
रिलीज डेट : 27 फरवरी 2015
मासूम और प्यारा गोपी (गणेश आचार्य) अपने दादा (प्रेम चोपड़ा) के कहने पर राजस्थान के एक छोटे से गांव से अपने बिछड़ी मां (इंद्राणी) और जुड़वां भाई (मनिंदर) की तलाश में मुंबई आया है। दोनों ही गोपी के जन्म से बिछड़ गए थे। 
webdunia

गोपी के पास न उनका पता है और न ही तस्वीर। वह अपना फोटो लिए ही उन्हें ढूंढ रहा है। फिल्मों में उसने देखा है कि अक्सर जुड़वां भाई एक-जैसे दिखाई देते हैं अत: वह मान लेता है कि उसका जुड़वां भाई भी उसी की तरह नजर आता होगा। 
webdunia

मां और भाई को खोजने की गोपी की यात्रा हास्य और मनोरंजन से भरपूर है। कई तरह की हास्यास्पद परिस्थितियां निर्मित होती हैं। न चाहते हुए भी गोपी कानून तोड़ता है। लैंड माफिया डॉन बाबा (हनीफ हिलाल) से भिड़ जाता है। 
webdunia

किस तरह से गोपी विलेन के चंगुल से बच निलकता है, अपने भाई शिव और मां को ढूंढ निकालता है, अपने भाई और सेक्सी अंजलि (नुपूर शर्मा) के बीच गलतफहमियां पैदा करता है, अपने परिवार को फिर साथ ले आता है, यह फिल्म में इमोशन और एंटरटेनमेंट के साथ दिखाया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi