Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिशन इम्पॉसिबल - रोग नेशन : मूवी प्रिव्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिशन इम्पॉसिबल रोग नेशन
निर्देशक : क्रिस्टोफर मैक्क्वारी
कलाकार : टॉम क्रूज़, जर्मी रैनर, सिमन पेग
रिलीज डेट : 7 अगस्त 2015 (भारत में) 
मिशन इंपॉसिबल - रोग नेशन, मिशन इम्पॉसिबल सीरिज की पांचवीं फिल्म है। ईथन हंट (टॉम क्रुज) के मार्गदर्शन में काम करने वाला 'मिशन इम्पोसिबल फोर्स' बेलारूस के मिंस्क के एयरपोर्ट में घुस जाता है जिससे केमिकल हथियारों की खेप को आने से रोका जा सके। जब तकनीकी विशेषज्ञ बेंजी डन (सिमन पेग) प्लेन को उड़ने से रोकने में असफल हो जाता है, हंट प्लेन से लटक जाता है।

 
ईथन प्लेन में घुस जाता है और कार्गो के साथ निकल जाता है। कुछ समय बाद, सीआईए प्रमुख एलन (एलेक बॉल्डविन) 'मिशन इम्पोसिबल फोर्स 'की बुराई करता है और इसे खत्म कर देना चाहता है। उसके अनुसार यह फोर्स अनियंत्रित है और एक साल पहले क्रेमलिन पर हुए हमले का दोषी है।  हालांकि विलियम इस बात का विरोध करता है, लेकिन मिशन इम्पॉसिबल फोर्स के सारे काम बंद कर दिए जाते हैं। 
 
ईथन, लुथर, ब्रांड्त और बेंजी एक साथ जुड़कर सिंडीकेट (पुराने बदमाशों के एक समूह) के खिलाफ काम करना शुरू कर देते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi