बैनर : फॉक्स स्टार स्टुडियो
निर्देशक : सुभाष कपूर
संगीत : मीत ब्रदर्स, विशाल खुराना, मंज मौसिक, चिरंतन भट्ट
कलाकार : अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, अन्न कपूर, सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा
रिलीज डेट : 10 फरवरी 2017
जॉली एलएलबी 2 की कहानी लखनऊ की है। यहां पर जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली (अक्षय कुमार) रहता है। वैसे तो जॉली रहने वाला कानपुर का है, लेकिन नवाबों के शहर में वह बड़ा वकील बनने का सपना लिए आया है। जॉली को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है और इसका असर उसके स्वभाव पर भी हुआ है। वह कुंठित है, मुंहफट हो गया है, लेकिन कभी-कभी लोगों पर तरस भी खाता है।
जॉली मेहनती है, इसलिए टिका हुआ है। संघर्ष कर रहा है। बहुत ही छोटे मामले उसे मिलते हैं, लेकिन पूरे जोश के साथ वह अदालत में लड़ता है। हर तरह की तरकीब आजमाता है ताकि उसे अच्छा पैसा मिले और शानदार जीवन जी सके।
वर्षों तक अदालत के गलियारों में जूते घिसने के बाद भी जॉली ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। उसे तलाश है उस एक अवसर की जब वह धारा को अपनी ओर मोड़ सकेगा और उसका ऐसा वकील बनने का उसका सपना पूरा होगा जिसका खुद का चेम्बर हो।
जॉली को ऐसे अवसर की एक किरण नजर आती है। वह खुशी के मारे उछल पड़ता है। जल्दबाजी में ऐसी मासूम सी गलती कर बैठता है जिसे सुधारा नहीं जा सकता। इसका परिणाम ये होता है कि उसे बहुत बड़े और निर्दयी वकील माथुर से भिड़ना पड़ता है।