Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोर - टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स की कहानी

हमें फॉलो करें रोर - टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स की कहानी
निर्माता : अबिस रिज़वी
निर्देशक : कमल सदानाह
संगीत : रमोना एरिना
कलाकार : अभिनव शुक्ला, हिमर्षा वी, अंचित कौर, अली कुली, सुब्रत दत्ता
रिलीज डेट : 31 अक्टोबर 2014 
उदय नाम का एक फोटो जर्नलिस्‍ट सुंदरबन के जंगलों में अपने फोटोग्राफी प्रोजेक्‍ट को पूरा कर रहा होता है। इस दौरान वह एक शिकारी के जाल में फंसे सफेद बाघ के बच्‍चे को बचा लेता है और उसे गांव में स्‍थित अपने घर ले आता है। यहां गांववाले इस शावक को देखकर घबरा जाते हैं। गांववालों को शांत करने के लिए वह इस शावक को फॉरेस्ट वार्डन को लौटा देता है। वॉर्डन इस शावक को अलग स्‍थान पर ले जाती है। अपने बच्‍चे की तलाश में मादा शावक उसकी गंध को सूंघते हुए उदय के झोपड़े तक आ जाती है, जहां अपने बच्‍चे को न पाकर वह गुस्‍से से उदय को मार उसकी लाश को लेकर गायब हो जाती है।
webdunia
उदय की मौत के बाद उसका भाई पंडित अपने भाई की लाश को लेने के लिए आता है, लेकिन वॉर्डन से उसे पता लगता है कि केस बंद हो चुका है और उसकी कोई मदद नहीं कर सकती। अपने भाई की मौत से आहत और बौखलाया पंडित अपनी निजी कमांडो टीम को लेकर जंगल में पहुंचता है। इस काम के लिए वह एक स्‍थानीय गाइड मधु की मदद लेता है। पंडित अपनी टीम के साथ इस मादा सफेद बाघ को मारने के लिए जंगल रवाना हो जाते हैं।

सुंदरबन में पहुंचने के बाद यह मादा शावक न सिर्फ हर बार कमांडो टीम के वार से बच निकलती है बल्कि उन्‍हें अपने इलाके में घुसने पर मजबूर भी कर देती है। इसके बाद इस टीम में जुड़ा एक नया शख्‍स भीरा भी शेर को पकड़ने मौके का फायदा उठाना चाहता है और इस टीम का इस्‍तेमाल करना चाहता है। वह इस बा‍घिन को बेचकर पैसा कमाना चाहता है। लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आता है जब इस रॉयल बंगाल टाइगर का शिकार करने का इरादा करने वाली टीम में मेंबर ही एक-एक करके शिकार बनना शुरू हो जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi