Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रनवे 34 की कहानी: रहस्यमयी रास्ते पर फ्लाइट

हमें फॉलो करें रनवे 34 की कहानी: रहस्यमयी रास्ते पर फ्लाइट
, बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (06:48 IST)
रनवे 34 की कहानी अजय देवगन को इतनी पसंद आई कि उन्होंने निर्देशक की जिम्मेदारी भी उठा ली और फिल्म के एक महत्वपूर्ण रोल के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को साइन किया। अजय का कहना है कि यदि अमिताभ 'रनवे 34' के लिए हां नहीं कहते तो वे यह फिल्म ही नहीं बनाते। अमिताभ जैसे कलाकार को निर्देशित करते समय अजय जरा भी नर्वस नहीं थे क्योंकि वे अमिताभ को बरसों से जानते हैं और कुछ फिल्मों में साथ अभिनय भी कर चुके हैं। 
 
रनवे 34 सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। कहा जा रहा है कि जेट एअरवेज़ की दोहा से कोच्चि वाली 18 अगस्त 2015 को बाल-बाल बची थी। इस फ्लाइट को को‍चीन इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर खराब मौसम और कम विजि़बिलिटी होने के कारण लैंडिंग में परेशानी हुई थी। 
 
इस फिल्म में अजय देवगन ने कैप्टन विक्रांत खन्ना का किरदार निभाया है। एक अंतरराष्ट्रीय गंतव्य से विक्रांत टेक-ऑफ करता है और फिर उसकी फ्लाइट एक रहस्यमयी रास्ता लेती है। 
 
मे डे था पहले फिल्म का नाम 
7 नवम्बर 2020 को अजय ने 'मे डे' नाम से फिल्म बनाने की घोषणा की थी, लेकिन यह नाम लोगों को खास नहीं लगा। अजय ने बाद में फिल्म का नाम बदलकर 'रनवे 34' कर दिया। 
 
बैनर : अजय देवगन फिल्म्स, पैनोरामा स्टूडियोज़ 
निर्माता-निर्देशक : अजय देवगन
संगीत : जसलीन रॉयल
कलाकार : अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी 
रिलीज डेट : 29 अप्रैल 2022 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्मियों में घूमने का सबसे बेस्ट टॉप हिल स्टेशन नैनीताल