Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उंगली की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें उंगली
बैनर : धर्मा प्रोडक्शन्स
निर्माता : करण जौहर, हीरू यश जौहर
निर्देशक : रेंसिल डिसिल्वा 
संगीत : सलीम-सुलेमान, सचिन-जिगर, गुलराज सिंह, असलम केई
कलाकार : इमरान हाशमी, कंगना रनौट, संजय दत्त, नेहा धू‍पिया, रणदीप हुडा, अंगद बेदी, नील भूपलम, अरुणोदय सिंह, श्रद्धा कपूर (आइटम नंबर) 
रिलीज डेट : 28 नवम्बर 2014 
उंगली कहानी है निखिल (इमरान हाशमी), अभय (रणदीप हुडा), माया (कंगना रनौट), गोटी (नील भूपलम) और कलीम (अंगद बेदी) नामक पांच दोस्तों की। पांचों की मुलाकात जिम में होती है और वे बेहतरीन दोस्त बन जाते हैं। ये दोस्त सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार से नाराज हैं। वे भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के लिए उंगली नामक एक गैंग बनाते हैं। 
webdunia
वे सरकारी बाबुओं का अपहरण कर उन्हें सबक सिखाते हैं ताकि वे सही तरीके से काम करे। वे आरटीओ, बीएमसी  और पुलिस के भ्रष्ट ऑफिसर्स को पाठ पढ़ाते हैं। वे अपना काम इस तरह से करते हैं कि ये अफसर हंसी का पात्र बन जाते हैं। 
webdunia
पुलिस कमिश्नर इस गैंग के काम से खुश है, लेकिन जब राज्य का मुख्यमंत्री उंगली गैंग का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस कमिश्नर पर दबाव बनाते हैं तो एसीपी काले (संजय दत्त) को उंगली गैंग को पकड़ने का काम सौंपा जाता है। इसके बाद क्या होता है, यह जानने के लिए देखना होगी फिल्म 'उंगली'। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

क्या आप फिल्म 'उंगली' देखेंगे?