बैनर : मंगल मूर्ति फिल्म्स प्रा.लि., भंडारकर एंटरटेनमेंट
निर्माता : मधुर भंडारकर, संगीता अहिर
निर्देशक : मधुर भंडारकर
संगीत : मीत ब्रदर्स अंजान, अमाल मलिक
कलाकार : आकांक्षा पुरी, अवनी मोदी, रूही सिंह, रोनित रॉय
रिलीज डेट : 25 सितम्बर 2015
साल बदल गया था। मधुर भंडारकर के ऑफिस के कर्मचारी ने पुराने कैलेंडर हटाते हुए पूछा कि इनका क्या करूं? कैलेंडर पर किसी मॉडल का फोटो था। उसको देख मधुर को 'कैलेंडर गर्ल्स' की कहानी सूझ गई कि इन कैलेंडर गर्ल्स का क्या होता है? बाद में ये कही नजर क्यों नहीं आती?
कैलेंडर गर्ल्स पांच उन लड़कियों की कहानी है जो भारत के अलग-अलग हिस्सों से आई हैं।
इनका चयन देश के प्रतिष्ठित वार्षिक कैलेंडर पर छपने वाली मॉडल्स के लिए हो गया है।
इस कैलेंडर का प्रकाशन बिजनेस टायकून ऋषभ कुकरेजा और फोटोग्राफर टिम्मी सेन मिलकर करते हैं।
चमकीले पन्नों पर छपने वाली ये सेक्सी और ग्लैमरस कैलेंडर्स की जिंदगी की हकीकत को दर्शाती है यह फिल्म।