बैनर : वीनस रेकॉर्ड्स एंड टेप्स
निर्माता : रतन जैन, गणेश जैन, अब्बास बर्मावाला, मस्तान बर्मावाला
निर्देशक : अब्बास-मस्तान
संगीत : जावेद मोहसिन, अमजद, नदीम
कलाकार : कपिल शर्मा, एली अवराम, मंजरी फडणीस, सिमरन कौर मुंडी, वरूण शर्मा, शरत सक्सेना, अरबाज खान, मनोज जोशी, जैमी लीवर
रिलीज डेट : 25 सितम्बर 2015
एसआरके (कपिल शर्मा) का पूरा नाम है शिव रामा कृष्णन। एसआरके की एक अजीब प्रवृत्ति है। न चाहते हुए भी उसकी शादी हो जाती है। एक, दो बार नहीं बल्कि पूरे तीन बार उसके साथ इस तरह का हादसा होता है।
तीनों शादियां उसकी इच्छा के खिलाफ होती है। वह अपनी मदद करने की आदत का शिकार हो जाता है। लड़कियों तो वह 'न' बोल ही नहीं पाता। अपनी तीनों पत्नियों को वह एक ही बिल्डिंग के तीन अलग-अलग फ्लोर पर रखता है।
वह इस सच को बहुत ही मुश्किल के साथ छिपाकर रखता है। एसआरके के न चाहने के बावजूद उसकी तीनों पत्नियों में बातचीत शुरू हो जाती है जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल जाती है। तीनों इस बात से अनजान है कि तीनों का एक ही पति है, एसआरके।
तीन पत्नी होने के बावजूद एसआरके की एक गर्लफ्रेंड भी है जिसे वह सचमुच में बहुत चाहता है।
क्या वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर पाएगा? क्या तीनों पत्नियों के आगे उसका राज खुलेगा? ठहाकों के साथ इन प्रश्नों के जवाब फिल्म में मिलेंगे।