Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मित्तल वर्सेस मित्तल

Advertiesment
हमें फॉलो करें मित्तल वर्सेस मित्तल
PR
बैनर : शैला फिल्म्स प्रोडक्शन
निर्माता : दिनेश चुघ
निर्देशक : करण राजदान
संगीत : शमीर टंडन
कलाकार : रितुपर्णा सेनगुप्ता, रोहित रॉय, गुलशन ग्रोवर, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, रीमा लागू, अंजन श्रीवास्तव, इरावती हर्षे

करण राजदान की फिल्म ‘मित्तल वर्सेस मित्तल’ पुरुष-महिला के रिश्तों की बात करती है, खासकर शादी में। विवाह के बाद पुरुषों को पूरी आजादी मिल जाती है और वह अपनी पत्नी के साथ जो चाहे, जब चाहे मनमाना व्यवहार करता है। कई पत्नियाँ उनके इस अत्याचार का शिकार होती हैं, लेकिन इसकी चर्चा वे चाहकर भी नहीं कर पातीं। फिल्म में पत्नी अपने पति पर बलात्कार का आरोप लगाती है और इस मामले में कानून उसकी कितनी मदद करता है, यह दिखाया गया है।

webdunia
PR
हर लड़की की तरह मिताली (ऋतुपर्णा सेनगुप्ता) का भी सपना है कि एक राजकुमार जैसा नौजवान उसका पति बनेगा, जो उसे खुश रखने की पूरी कोशिश करेगा। मिताली एक मॉडल है और एक दिन उसकी मुलाकात करण मित्तल (रोहित रॉय) से होती है।

करण की गिनती देश के अमीरों में होती है। मिताली एक मिडिल क्लास परिवार से है और करण की लाइफ स्टाइल से उसकी तुलना नहीं हो सकती है। दोनों में आर्थिक रूप से भारी अंतर होने के बावजूद करण को मिताली पसंद आ जाती है। करण ने अब तक जो चाहा है वो पाया है। वह मिताली के घर शादी का प्रस्ताव लेकर जाता है। मिताली और उसके परिवार वाले शादी के लिए राजी हो जाते हैं।

करण के घर में पत्नी के रूप में मिताली के सपनों को बिखरने में ज्यादा देर नहीं लगती। उसकी सास करण और उसके बीच गलतफहमियाँ पैदा करती है। करण अपनी माँ का कहना मानता है और मिताली के साथ दुर्व्यवहार करता है।

webdunia
PR
दिन में जमाने के सामने अपनी पत्नी को चाहने वाला यह पति रात को बेडरूम में राक्षस बन जाता है। वह अपनी पत्नी से बलात्कार करता है। उसके अत्याचारों से त्रस्त होकर मिताली उससे लड़ने का फैसला करती है।

वह करण का घर छोड़ देती है और अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाती है। उसका केस लड़ती है करुणा माहेश्वरी (सुचित्रा कृष्णमूर्ति)। करण की ओर से हरीश सालुंके (गुलशन ग्रोवर) लड़ता है। कोर्ट में मित्तल बनाम ‍मित्तल की लड़ाई शुरू हो जाती है।

क्या कानून मिताली की मदद करता है, जानने के लिए देखना होगी ‘मित्तल वर्सेस मित्तल’।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi