Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लक

हमें फॉलो करें लक
PR
बैनर : श्री अष्टविनायक सिनेविज़न लिमिटेड
निर्माता : ढिलिन मेहता
निर्देशक : सोहम शाह
संगीत : सलीम-सुलैमान
कलाकार : संजय दत्त, इमरान खान, श्रुति के. हासन, मिथुन चक्रवर्ती, डैनी, रवि किशन, रति अग्निहोत्री

फिल्म ‘लक’ कहानी है राम मेहरा (इमरान खान) की। कई तरह की समस्याओं से घिरा राम आखिर एक दिन उस जगह पहुँच जाता है, जहाँ उसके पास ताकत है, साधन है, लेकिन अवसर नहीं है। इस दुर्भाग्य से वह बाहर निकलना चाहता है।

कहा जाता है ‘तकदीर तो वह है जब अवसर आपके द्वार खटखटाए और आप उसका जवाब दें।‘ ऐसा ही कुछ राम के साथ होता है। जैसे ही वह अवसर स्वीकारता है उसे अहसास होता है कि उसके पास इतनी बड़ी ताकत और क्षमता है कि वह आने वाली हर समस्या से निपट सके। लेकिन समस्याओं का अंत नहीं होता। बार-बार उसके लक की परीक्षा होती है।

राम के लिए मूसा (संजय दत्त) लगातार समस्याएँ पैदा करता है। मूसा बहुत ही भाग्यशाली इंसान है। गैंबलिंग की दुनिया का वह सबसे बड़ा डॉन है। मूसा से मुकाबले करने में राम को रिटायर्ड मेजर (मिथुन चक्रवर्ती), कैदी (रवि किशन) के अलावा डैनी और चित्रांशी की मदद मिलती है।

पैसठ दिन में फिल्माई गई ‘लक’ की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका, बैंकॉक और गोआ में हुई है।

webdunia
PR
क्या कहते हैं सोहम
’लक’ एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें लक के जितने भी अर्थ और रूप हो सकते हैं उनका चित्रण किया गया है। लक बदलने के साथ ही इंसान की दुनिया बदल जाती है। कोई लॉटरी का टिकट जीतकर अपनी किस्मत बदल लेता है तो किसी के साथ दुर्घटना घट जाती है और उसका बाल भी बाँका नहीं होता। इसी को लक कहते हैं।‘

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi