Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लव सेक्स और धोखा की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें लव सेक्स और धोखा की कहानी
PR
बैनर : बालाजी टेलीफिल्म्स, एएलटी एंटरटेनमेंट, बालाजी मोशन पिक्चर्स
निर्माता : एकता कपूर, शोभा कपूर, प्रिया श्रीधरन
निर्देशक : दिबाकर बैनर्जी
संगीत : स्नेहा खानविलकर
कलाकार : अंशुमन झा, श्रुति, राजकुमार यादव, नेहा चौहान, आर्या देवदत्ता, अमित सियाल

खोसला का घोसला और ओए लकी लकी ओए जैसी फिल्मों के निर्देशक दिबाकर बैनर्जी ‘लव सेक्स और धोखा’ लेकर हाजिर हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने प्यार, सेक्स और धोखे के इर्दगिर्द फिल्म बनाई है। इसे भारत की पहली डिजीटल फिल्म कहा जा रहा है।

टीवी, नेट, मोबाइल, कैमरे के कारण आजकल दूसरों के निजी क्षणों में झाँकना आसान हो गया है। आज की पीढ़ी दूसरे की पर्सनल लाइफ के बारे में, निजी क्षणों के बारे में जानना चाहती हैं। मीडिया और टेक्नॉलॉजी का क्या सही इस्तेमाल हो रहा है, यह फिल्म के जरिये उन्होंने दिखाने की कोशिश की है।

लव
नॉर्थ इंडिया में स्थित एक फिल्म इंस्टीट्यूट के फाइनल ईयर का स्टुडेंट एक डिप्लोमा फिल्म बनाता है। इसमें वे छोटे शहरों में रहने वाले कलाकारों को काम देता है। उन्हें बड़े सपने दिखाता है और वह फिल्म की हीरोइन श्रुति को प्यार कर बैठता है।

सेक्स
उसी शहर का रहने वाला आदर्श नई टेक्नॉलॉजी से अच्छी तरह परिचित है। एक डिपार्टमेंटल स्टोर में वह सिक्यूरिटी कैमरे लगाता है। जल्दी से अमीर बनने के चाहत में वह सिक्यूरिटी कैमरे की मदद से एक पोर्न क्लिप बनाना चाहता है। इसके लिए वह रश्मि नाम की सेल्सगर्ल को पटाने की कोशिश करता है, जो खूबसूरत नहीं है। एक दिन स्टोर में शूटआउट होता है और रश्मि किसी की जान बचाती है। पहली बार आदर्श को रश्मि में एक औरत नजर आती है।

धोखा
webdunia
PR
इसी शहर के दूसरे मोड़ पर प्रभात नामक एक जर्नलिस्ट है। उसका डाइवोर्स हुआ है और जॉब भी चली गई है। कई बार वह मरने की कोशिश कर चुका है। उसकी मुलाकात नैना से होती है। नैना भी मरना चाहती हैं क्योंकि उसे लोकी ने धोखा दिया है। लोकी ने नैना को लेकर एक म्यूजिक वीडियो बनाने का प्लान बनाया था। चकाचौंध में खोई नैना उसके साथ सोई भी थी, लेकिन उसके साथ धोखा हुआ और म्यूजिक वीडियो दूसरी लड़की को लेकर बना दिया गया। प्रभात और नैना मिलकर स्टिंग ऑपरेशन करते हैं। वे लोकी का एक ऐसा वीडियो तैयार करते हैं जिससे उसका भेद खुल जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi