Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाउसफुल : कॉमेडी ऑफ एरर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाउसफुल : कॉमेडी ऑफ एरर्स
बैनर : नाडियाडवाला ग्रेंडसन एंटरटेनमेंट, इरोज एंटरटेनमेंट
निर्माता : साजिद नाडियाडवाला
निर्देशक : साजिद खान
संगीत : शंकर-अहसान-लॉय
कलाकार : अक्षय कुमार, लारा दत्ता, दीपिका पादुकोण, जिया खान, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल, रणधीर कपूर, चंकी पांडे, बोमन इरानी, मलाइका अरोरा, लिलेट दुबे
रिलीज डेट : 30 अप्रैल 2010
PR

‘हे बेबी’ की टीम अपनी नई फिल्म ‘हाउसफुल’ लेकर हाजिर है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक साजिद खान का दावा है कि उनकी यह फिल्म पिछली से बेहतरीन है।

साजिद का कहना है कि फिल्म मनोरंजन के लिए होती है और दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर ही उन्होंने फिल्म बनाई है। वे उन फिल्मकारों में से नहीं हैं जो अपनी पसंद की ही फिल्म बनाते हैं।

साजिद नाडियाडवाला बॉलीवुड के उन निर्माताओं में से हैं जो फिल्म बनाते समय पैसा पानी की तरह बहाते हैं। ‘हाउसफुल’ की शूटिंग मनमोहक लोकेशन्स पर हुई है। अक्षय के अलावा दीपिका, लारा और जिया जैसी हॉट हीरोइन भी इस फिल्म का प्रमुख आकर्षण हैं।

webdunia
PR

यह रोमांटिक, कॉमेडी और मनोरंजक से भरपूर कहानी है आरुष की। आरुष अपने आपको दुनिया का सबसे बदकिस्मत आदमी मानता है। उसका सोचना है कि जब उसे सच्चा प्यार मिल जाएगा, उसकी सोई किस्मत जाग जाएगी।

सच्चे प्यार की तलाश में वह एक झूठ बोलता है और इस वजह से उसे कई झूठ बोलना पड़ते हैं। कई लोग इस झूठ में शामिल हो जाते हैं जिससे कन्फ्यूजन के साथ-साथ कई तरह की हास्यास्पद परिस्थितियाँ उत्पन्न होती हैं।

webdunia
PR

फिल्म में अक्षय को दीपिका कहती हैं ‘’जिस झूठ से किसी का घर बसता हो, वो झूठ, झूठ नहीं होता।‘ इस लाइन में ही फिल्म का सार छिपा हुआ है।

30 अप्रैल को रिलीज होने वाली ‘हाउसफुल’ से बॉलीवुड को उम्मीद है कि सफल फिल्म का सूखा खत्म होगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi