Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूलभुलैया में खोया दर्शक

Advertiesment
हमें फॉलो करें भूलभुलैया

समय ताम्रकर

निर्माता : भूषण कुमार - किशन कुमार
निर्देशक : प्रियदर्शन
गीतकार : समीर
संगीतकार : प्रीतम
कलाकार : अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल, राजपाल यादव, असरानी
रेटिंग : 2.5/5

PR
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी साथ हो तो दर्शक हास्य फिल्म की अपेक्षा करते हैं, लेकिन भूलभुलैया को शुद्ध हास्य फिल्म नहीं कहा जा सकता। 1993 में बनी सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘मणिचित्रा थाजू’ के हिंदी रीमेक ‘भूलभुलैया’ में हास्य के साथ रहस्य, रोमांच और भय को भी प्रियन ने इस फिल्म में जोड़ा है।

फिल्म की शुरूआत में चतुर्वेदी परिवार की एक हवेली दिखाई गई है, जिसके बारे में लोगों का मानना है कि उसमें भूत रहते हैं। हवेली सुनसान है और पूजा-पाठ कर इसे बंद कर दिया गया है।

अमेरिका से लौटा सिद्धार्थ (शाइनी आहूजा) अपनी पत्नी अवनी (विद्या बालन) के साथ इस हवेली में रहने की जिद करता है। वह आधुनिक विचारों वाला है और इस तरह के अंधविश्वासों पर उसका यकीन नहीं है जबकि उसके परिवार के सारे लोग कर्मकांड पर विश्वास रखते हैं।

अपने परिवार के विरोध के बावजूद वह महल में अपनी पत्नी के साथ रहता है और अनहोनी घटनाएँ घटित होने लगती हैं। जब बात हद से आगे बढ़ जाती है तो सिद्धार्थ इस मामले में अपने दोस्त मनोचिकित्सक आदित्य (अक्षय कुमार) की मदद लेने का फैसला करता है। आदित्य आकर किस तरह इस मामले को सुलझाता है यह फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म की कहानी अनोखी जरूर है, लेकिन सबको इस पर यकीन हो यह जरूरी नहीं है। कई घटनाक्रम अविश्सनीय लगते हैं। फिल्म का मुख्य घटनाक्रम आख‍िरी के आधे घंटे में घटित होता है, लेकिन तब तक दर्शक अपना धैर्य खो देता है।

webdunia
PR
मध्यांतर तक फिल्म में केवल रहस्यमय घटनाएँ होती रहती हैं और कहानी बिलकुल भी आगे नहीं खिसकती। इस हिस्से में शाइनी आहूजा, मनोज जोशी और परेश रावल को महत्व दिया गया है।

मध्यांतर के कुछ मिनट पूर्व अक्षय कुमार की एंट्री होती है। अक्षय के आने से उम्मीद बँधती है कि कहानी आगे बढ़ेगी, लेकिन जल्द ही यह उम्मीद भी टूट जाती है। अक्षय के आने के बाद सारे किरदारों को साइड लाइन कर दिया गया है।

अक्षय एक मनोचिकित्सक हैं और इस तरह की घटनाओं के लिए वे किसी मानसिक रोगी को जिम्मेदार ठहराते हैं। वे काम करते हुए कम और फूहड़ मजाक करते हुए ज्यादा दिखाई देते हैं। अक्षय बहुत जल्दी और आसानी से उस व्यक्ति तक पहुँच जाते हैं और इससे अक्षय की भूमिका का महत्व घट जाता है। विक्रम गोखले वाला ट्रैक भी बेमतलब ठूँसा गया है।

प्रियदर्शन ने एक निर्देशक के बतौर अपने अभिनेताओं से उम्दा काम लिया है, लेकिन वे पूरे समय दर्शकों को बाँधकर नहीं रख पाए। फिल्म में ऐसे कई हिस्से हैं जहाँ बोरियत होती है। प्रियन ने फिल्म की लंबाई भी बेहद ज्यादा रखी है। कम से कम आधा घंटा इसे छोटा किया जाना चाहिए। ‘हरे कृष्णा हरे राम’ जैसे सुपरहिट गीत को भी बर्बाद कर दिया गया है। यह गीत फिल्म में तब आता है जब अंत में परदे पर नामावली आती है। इस गीत को अक्षय कुमार की एंट्री के समय दिखाया जाना था।

अक्षय कुमार हास्य भूमिकाओं में अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे हैं। उन्होंने अपने अभिनय के जरिये ही कई दृश्यों को देखने लायक बनाया है। उनके चरित्र को और सशक्त बनाए जाने की जरूरत थी।

विद्या बालन को अंतिम आधे घंटे में अभिनय करने का अवसर मिला और उन्होंने अपना चरित्र बखूबी निभाया। शाइनी आहूजा ने ओवर एक्टिंग की। अमीषा की भूमिका महत्वहीन है और शायद इसीलिए अमीषा ने अनमने ढंग से अपना काम किया है। परेश रावल हँसाने में कामयाब रहे। मनोज जोशी, राजपाल यादव और असरानी ने भी अपने-अपने चरि‍त्र अच्छे से अभिनीत किए।

webdunia
PR
प्रीतम का संगीत अच्छा है। ‘हरे कृष्णा हरे राम’ के अलावा ‘जिंदगी का सफर’ भी अच्छा बन पड़ा है। तकनीकी रूप से फिल्म बेहद सशक्त है। पूरी फिल्म को एक हवेली में फिल्माया गया है और थीरू ने कमाल का फिल्मांकन किया है।

फिल्म का जबरदस्त क्रेज है और दर्शकों को फिल्म से बेहद अपेक्षाएँ हैं, लेकिन ‘भूलभुलैया’ उन अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi