Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामलीला : फिल्म समीक्षा

- वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें रामलीला
, शुक्रवार, 15 नवंबर 2013 (13:43 IST)
कलाकार : दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह
निर्देशक : संजय लीला भंसाली

भव्य सेट, हीरोइन को बेहद खूबसूरती से पेश करना और बेहतरीन संगीत संजय लीला भंसाली की फिल्मों की खासियत रहे हैं। भंसाली की पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी और उनके ट्रीटमेंट की काफी आलोचना भी हुई थी। घायल शेर की तरह भंसाली ने इस बार जोरदार तरीके से वापसी की है। अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए उन्होंने 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में मसाला ट्रीटमेंट देने की कोशिश की है। इश्क के नाजुक पौधे को उन्होंने गोलियों की जमीन पर पनपते हुए दिखाया है। भव्य सेट, चटकीले रंगों से सराबोर इस फिल्म में इश्क और नफरत की धूप-छांव को दर्शाने की कोशिश की गई है।
PR

दीपिका पादुकोण न केवल इस समय लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं बल्कि एक अभिनेत्री के रूप में भी उनमें लगातार सुधार नजर आ रहा है। 'रामलीला' में न केवल वे खूबसूरत बल्कि एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में भी छाप छोड़ती हैं। वे पूरी फिल्म में छाई हुई हैं और रणबीर और उनकी केमेस्ट्री में इश्क की आंच साफ दिखाई पड़ती है। दीपिका की भूमिका काफी हद तक हम दिल दे चुके सनम में निभाई ऐश्वर्या से मेल खाती है।

webdunia
PR
फिल्म की कहानी देखकर साफ बताया जा सकता है कि यह रामियो जूलियट की ट्रेजिडी का संजयलीला भंसाली वर्जन है। फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है, दो परंपरागत दुश्मन गांव के प्रमुख परिवारों के जवान सदस्य हैं राम (रणवीर सिंह) और लीला (दीपिका पादुकोण)। इन गांवों में 500 सालों से गहरी दुश्मनी है और एक दूसरे से रोटी बेटी तो क्या पानी की भी दोस्ती गवारा नहीं। लेकिन राम और लीला कुछ नोकझोंक के बाद एकदूसरे के इश्क में गिरफ्तार हो जाते हैं और बस इसके बाद फिल्म में किरदार बंदूके लेकर गोलियां बरसाने लगते हैं।

फिल्म में दनादन चलती गोलियों के बीच राम और लीला की रासलीला परवान चढ़ती है। भंसाली के देसी रोमांटिक तड़के में बोल्ड सीन और गानों के मसालों के साथ फिल्म गति पकड़ती है।

कहीं कहीं लगता है कि यहाँ संजय लीला की फिल्म नहीं है लेकिन जल्दी ही खूबसूरत शॉट और फिल्म का भव्य ट्रीटमेंट देखकर साफ हो जाता है कि आप संजय लीला भंसाली की ही फिल्म देख रहे हैं।

रणवीर सिंह ने अपने किरदार को ऊर्जा दी है। इस फिल्म में रिचा चड्डा का किरदार बेहद प्रभावी है। प्यार और नफरत दोनों ही भावों को रिचा ने अच्छी तरह निभाया है। सुप्रिया पाठक इस बार एक अलग ही किरदार में दिखाई दी हैं। एक गाने में प्रियंका चोपड़ा बेहद मादक दिखाई दी हैं। कुल मिलाकर भंसाली इस समय फॉर्म में नजर आए हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi