Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वादा रहा : नहीं निभाती वादा

Advertiesment
हमें फॉलो करें वादा रहा
PR
बैनर : इरोज़ एंटरटेनमेंट, नेक्सट जेन
निर्माता : समीर कर्णिक, सुनील ए. लुल्ला
निर्देशक : समीर कर्णिक
संगीत : मोंटी शर्मा, तोशी साबरी, शरीब साबरी, बब्बू मन, गौरव दासगुप्ता, राहुल सेठ, सेंडी, संजय चौधरी
कलाकार : बॉबी देओल, कंगना, द्विज यादव, मोहनीश बहल, शरत सक्सेना

निर्देशक समीर कर्णिक की ‘नन्हे जैसलमैर’ सपनों के बारे में थी, ‘हीरोज़’ गर्व के बारे में और उनकी ताजा फिल्म ‘वादा रहा’ आशा के बारे में हैं। इन तीनों फिल्मों में बॉबी देओल और बाल कलाकार द्विज यादव ने अभिनय किया है।

‘वादा रहा’ कहानी है दो मरीजों की। जिसमें से एक वयस्क है और दूसरा बच्चा। इन दोनों के जरिये आशा और निराशा को पेश किया गया है। विचार अच्छा है, लेकिन लेखन ऐसा नहीं है जो गले उतर जाए। इससे फिल्म ठीक से प्रभाव नहीं छोड़ पाती है।

webdunia
PR
ड्यूक चावला (बॉबी देओल) के पास हर खुशी है, लेकिन एक दुर्घटना के बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है। गर्लफ्रेंड साथ छोड़ देती है और ड्यूक अस्पताल में लाचार पड़ा रहता है। ऐसे में उसकी जिंदगी में रोशन आता है। वह ड्यूक के अंदर से निराशा को निकालता है और जिंदगी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रवैया अपनाने की सलाह देता है। धीरे-धीरे ड्यूक फिर से चलने-फिरने लायक हो जाता है।

स्क्रीनप्ले ‍फिल्म की कमजोर कड़ी है। कंगना का किरदार ठीक से पेश नहीं किया गया है। बॉबी के एक्सीडेंट होने के बाद कंगना उनकी जिंदगी से निकल जाती है। उनसे मिलने के ‍वे खिलाफ रहती हैं। जब बॉबी ठीक हो जाते हैं तो कंगना वापस बॉबी की जिंदगी में चली आती हैं और वे उन्हें स्वीकार भी लेते हैं।

बॉबी का ठीक होना फिल्मी लगता है। द्विज यादव से जो संवाद बुलवाए गए हैं उन्हें सुन लगता है मानो कोई बच्चा नहीं बल्कि उम्रदराज अनुभवी इंसान बोल रहा हो। संगीत भी इस फिल्म का निराशाजनक पहलू है।

webdunia
PR
अभिनय की बात की जाए तो पूरी फिल्म में बॉबी छाए रहे। कंगना का निर्देशक खास उपयोग नहीं कर पाए। द्विज और मोहनीश बहल का अभिनय तारीफ के काबिल है।

कुल मिलाकर ‘वादा रहा’ अच्छी फिल्म का वादा नहीं निभा पाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi