Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‍भूतनाथ रिटर्न्स : फिल्म समीक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म समीक्षा भूतनाथ रिटर्न्स
PR
अस्सी के दशक में भूतहा फिल्मों का दौर था। जब रामसे ब्रदर्स की फिल्मों में घिसीपिटी कहानी और सस्ती हॉरर फिल्में होती थीं।

एक सुनसान भूतिया हवेली में कुछ नौजवान वहां मौज-मस्ती करने जाते थे और भूत उन्हें धीरे-धीरे करके मारता और डराता था। इसमें डरावने लोकेशन, हॉरर, अश्लीलता भरपूर होती थी।

2008 में आई अमिताभ बच्चन की 'भूतनाथ' ने हॉरर के मायने बदल दिए और पहली बार 'भूत' को हल्के फुल्के अंदाज़ में दिखाया और ये भूत एक बच्चे का दोस्त है। 'भूतनाथ' में अमिताभ ने एक असंवेदनशील बेटे के पिता का किरदार निभाया था, जो मरने के बाद भूत बन चुका है और एक बच्चे का दोस्त बन जाता है। भूतनाथ रिटर्न्स को भूतनाथ का सिक्वल सिर्फ इसलिए कहा जा सकता है कि इस फिर वही भूतनाथ है। इसके अलावा इसकी स्टोरी लाइन बदल चुकी है।

देश में लोकसभा चुनाव का मौसम चल रहा है और 'भूतनाथ रिटर्न्स' वर्तमान के भ्रष्टाचार और राजनीतिक परिदृश्य को दर्शाया गया है। यह वर्तमान में भ्रष्टाचारी नेताओं पर एक जोरदार मुक्का है, जिन्हें लोगों की रोजमर्रा की परेशानियों से भी कोई वास्ता नहीं है।

भूतनाथ रिटर्न्स में भूतनाथ (अमिताभ बच्चन) भूतव‌र्ल्ड चले गए थे। सब उनकी हंसी उड़ाते हैं कि उनसे कोई डरता नहीं है। पृथ्वी पर लोगों डराने का एक मौका देने के उद्देश्य उनके एक बार फिर भेजा जाता है। मुंबई के धारावी इलाके में अपनी मां के साथ रहने वाला अखरोट नाम का बच्चा भूतनाथ को पहचान लेता है। दोनों की दोस्ती हो जाती है।

यह फिल्म वर्तमान में चल रहे पॉलिटिक्स हॉरर को दर्शाती है। भूतनाथ देश की भ्रष्ट व्यवस्था को सुधारने का जिम्मेदारी उठाता है। अखरोट भूतनाथ को चुनाव लड़ने की सलाह देता है। भूतनाथ भ्रष्ट नेता जेम्ज पोर्टो (बोमन ईरानी) के खिलाफ चुनाव में लड़ता है। यहां से शुरू होती है भूत और असली नेता की मजेदार लड़ाई। फिल्म में कई दृश्य छोटे बच्चों को गुदगुदाएंगे, जब भूतनाथ अपने जादू से भ्रष्ट लोगों को सबक सिखाता है।

अमिताभ बच्चन ने अभिनय से भूतनाथ के किरदार को पर्दे पर जीवंत किया है। निर्देशक नितेश तिवारी ने फिल्म को पारंपरिक ढांचे से अलग करने की कोशिश की है। पार्थ भालेराव ने अपनी चंचलता को पर्दे पर प्रदर्शित किया है। उन्होंने साबित किया है कि वे स्वाभाविक कलाकार हैं। उनकी एक्टिंग की प्रशंसा करनी होगी।

फिल्म में शाहरुख खान, रणबीर कपूर और अनुराग कश्यप की मेहमान भूमिका है। बोमन ईरानी, उषा जाधव, संजय मिश्रा मंझे कलाकार हैं। फिल्म के कुछ गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। यो-यो हनी सिंह के सांग पर अमिताभ जैसे महानायक का ठुमके लगाना कुछ अजीब जरूर है। यह कहा जा सकता है कि देश के वर्तमान परिदृश्य को भूतनाथ रिटर्न्स मनोरंजन के साथ बेहतर तरीके से पेश करती है।

फिल्म : भूतनाथ रिटर्न्स
कलाकार : अमिताभ बच्चन, पार्थ भालेराव और बोमन ईरानी, संजय मिश्रा
निर्देशक : नितेश तिवारी
संगीतकार: पलाश मुच्छल, मीत ब्रदर्स अंजान, रात संपत और हनी सिंह।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi