भारतीय तकनीक के मामले आधुनिक होकर भले ही इंटरनेट और मोबाइल का जम कर प्रयोग कर रहे हों, लेकिन सोच के मामले में दकियानुसीपन अभी भी जारी है। ज्यादातर लोग वर्ष 2019 में भी किसी अनजान व्यक्ति का नाम इसलिए पूछते हैं ताकि उसकी जाति या धर्म पता चले सके। उसकी जाति या धर्म के आधार पर ही वे उसके बारे में अपनी राय कायम करते हैं।
शहरों में भले ही जातिवाद का असर थोड़ा कम नजर आता हो, लेकिन गांवों में जहां कानून की स्थिति कमजोर है, अभी भी दलितों के हाथ का खाना-पीना तो छोड़िए, उनकी परछाई से भी दूर रहा जाता है। मंदिरों में घुसने नहीं दिया जाता और न ही दलित कुओं से पानी ले सकते हैं। कई लोग वोट देते समय भी उम्मीदवार की जाति को देखते हैं। क्या आप ब्राह्मण होने से ही श्रेष्ठ हो जाते हैं? क्या आप दलित होने से घटिया हो जाते हैं? ये ऐसे सवाल है जिनके उत्तर जानते हुए भी हम अनजान बने रहते हैं।
इन्हीं प्रश्नों के इर्दगिर्द 'मुल्क' जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा ने 'आर्टिकल 15' नामक फिल्म बनाई है। भारतीय संविधान के अनुसार सभी को समान माना जाना चाहिए, लेकिन संविधान लागू होने के वर्षों बाद भी परिस्थितियों में ज्यादा अंतर नहीं आया है।
उत्तर प्रदेश स्थित लालगांव की कहानी है। अपर पुलिस अधीक्षक अयान रंजन (आयुष्मान खुराना) की यहां पोस्टिंग होती है। सिपाहियों में कोई ब्राह्मण है तो कोई ओबीसी तो कोई दलित। ब्राह्मणों में भी ऊंच-नीच है तो दलितों में भी। इसी जातिवाद के चश्मे से वे थाने में आने वाली शिकायतों को देखते हैं।
गांव से तीन दलित लड़कियां गायब हैं। दो लड़कियों की लाश अगले दिन पेड़ से टंगी मिलती है। एक लड़की का पता नहीं चलता। अयान इस मामले की छानबीन शुरू करता है तो उसे समझ में आता है कि दलितों के साथ कितना अन्याय हो रहा है। इन लड़कियों के साथ गैंग रेप हुआ है और उनकी गलती इतनी है कि उन्हें मजदूरी तीन रुपये बढ़ाने की मांग की थी।
इस कहानी में राजनीति और पुलिस को भी लपेटा गया है। ऊंची जाति और नीची जाति के भेद पर कई राजनीतिक पार्टियां रोटी सेंक रही हैं और चाहती हैं कि ये भेद बना रहे तो दूसरी ओर ब्राह्मण-दलित एक हैं जैसे नारे भी पार्टियां देती हैं। दलित नेताओं को भी नहीं छोड़ा गया है। 'ये दलित नेता सत्ता पाते ही बुत बनवाने लग जाते हैं और विपक्ष में आते ही दलित बन जाते हैं' जैसे संवाद सुनने को मिलते हैं। दलितों को भी संदेश देती है कि यदि वे हिंसा के रास्ते पर चलेंगे तो नुकसान उनका ही होगा।
गायब लड़की को तलाशते हुए अयान के जरिये फिल्म आगे बढ़ती है और साथ में जातिवाद के मुद्दे को बेहतर तरीके से उठाती है। कुछ दृश्य सिरहन पैदा करते हैं। गंदगी से भरे चेम्बर में सफाईकर्मी डूबकी लगाता है ताकि शहर स्वच्छ रहे, लेकिन उसको कभी भी इस काम की सराहना तो दूर सुरक्षा के उपकरण भी नहीं मिलते।
अयान के अपने साथियों के साथ बातचीत वाले दृश्य भी बेहतरीन बन पड़े हैं। मामला जब बढ़ जाता है तो सीबीआई ऑफिसर आता है और अयान से सवाल-जवाब करता है। फिल्म का यह हिस्सा बहुत अच्छे से लिखा गया है और यह बातचीत सुनने और देखने लायक है।
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने लेखने और निर्देशन का काम शानदार तरीके से किया है। उन्होंने बेहतरीन लोकेशन चुनी और फिल्म को रियलिस्टिक लुक दिया है। अलसुबह और शाम ढलते हुए कई दृश्यों को शूट किया है जिससे दृश्यों की गहराई बढ़ी है। उन्होंने अयान के किरदार को 'हीरो' जैसा न रखते हुए एकदम सामान्य रखा है और फिल्म में एक संवाद भी है कि हम हमेशा हीरो की राह ही क्यों देखते हैं। एक और उम्दा संवाद है- 'यदि सभी समान हो गए तो राजा कौन बनेगा?' इसका जवाब भी दिया गया है- 'राजा की जरूरत ही क्या है?'
फिल्म में कुछ कमियां भी हैं। जैसे कहीं-कहीं फिल्म बहुत स्लो है। कुछ ऐसे दृश्य भी हैं जो नहीं भी रखे जाते तो भी फिल्म पर कोई फर्क नहीं पड़ता। अयान का मामले की तह में पहुंचने वाली प्रक्रिया भी बहुत प्रभावी नहीं है, लेकिन एक पॉवरफुल मुद्दे के तले ये कमियां दब जाती हैं। ईवान मुलिगन की सिनेमाटोग्राफी शानदार है। किरदारों के तनावों को उन्होंने अच्छे से उभारा है।
बधाई हो या अंधाधुंध वाले किरदारों से बिलकुल अलग किस्म का किरदार आयुष्मान ने यहां निभाया है। लगता ही नहीं है कि वे एक्टिंग कर रहे हैं। बहुत ही संयत तरीके से उन्होंने अपने किरदार को जिया है। निर्देशक ने अन्य कलाकारों को भी उभरने का मौका दिया है और मनोज पाहवा बेहद असरदार रहे हैं। कुछ सीन में वे बैकग्राउंड में हैं, लेकिन वहां पर भी वे अपनी छाप छोड़ते हैं। इससे जाहिर होता है कि उन्होंने अपने किरदार को कितना बेहतरीन समझा है। कुमुद मिश्रा लगातार अपने अभिनय से प्रभावित करते रहे हैं और 'आर्टिकल 15' भी उनके अभिनय से सजी हुई है।
कुछ फिल्में मनोरंजन करती हैं और कुछ झकझोरती हैं। आर्टिकल 15 दूसरी कैटेगरी की फिल्म है।
निर्माता : अनुभव सिन्हा, ज़ी स्टूडियो
निर्देशक : अनुभव सिन्हा
संगीत : पियूष शंकर, अनुराग साकिया
कलाकार : आयुष्मान खुराना, सयानी गुप्ता, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, नासेर, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब
सेंसर सर्टिफिकेट : यूए * 2 घंटे 10 मिनट 37 सेकंड
रेटिंग : 3.5/5