Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओए लकी, लकी ओए

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओए लकी लकी ओए

समय ताम्रकर

PR
निर्माता : रॉनी स्क्रूवाला
निर्देशक : दिबाकर बैनर्जी
संगीत : स्नेहा खानवलकर
कलाकार : अभय देओल, नीतू चन्द्रा, परेश रावल, अर्चना पूरनसिंह

’खोसला का घोसला’ जैसी फिल्म बना चुके दिबाकर बैनर्जी की फिल्म ‘ओए लकी, लकी ओए’ से अपेक्षा होना स्वाभाविक है, लेकिन जितना अच्छा फिल्म का नाम है, उतनी दमदार फिल्म नहीं है। कहाँ है कमी? कमी है कहानी में। देखा जाए तो कहानी नाम की कोई चीज ही नहीं है फिल्म में।

लकी (अभय देओल) जब पन्द्रह वर्ष का था तो उसे अफसोस होता था कि वह इतने कंगले बाप के यहाँ क्यों पैदा हो गया, जो उसकी इच्छाएँ पूरी नहीं कर पाता। ऊपर से उसका बाप लकी की माँ के होते हुए दूसरी औरत को घर ले आता है। लकी अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए चोरी करता है और 31 वर्ष की उम्र तक बड़ा चोर बन जाता है।

चम्मच से लेकर तो मर्सीडीज कार तक की वह चोरी करता है और दिल्ली पुलिस की नाक में दम कर देता है। चोरी का माल वह गोगी भाई (परेश रावल) को बेचता है। आखिर उसका हश्र वही होता है, जो एक दिन हर चोर का होता है। वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है, लेकिन अंत में वहाँ से चकमा देकर निकल भागता है।

webdunia
PR
यहाँ पर लकी की मजबूरी कोई ऐसी नहीं है कि वह चोरी नहीं करे तो भूखा मर जाए। वह भौतिक सुविधाएँ पाना चाहता है, इसलिए ‘बंटी और बबली’ की तरह चोरियाँ करता है।

कहानी में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं है, इसलिए ‍थोड़ी देर बाद फिल्म ठहरी हुई लगती है क्योंकि दृश्यों का दोहराव शुरू हो जाता है। फिर भी‍ निर्देशक दिबाकर बैनर्जी ने इस कहानी को दिलचस्प तरीके से परदे पर उतारने की कोशिश की है। खासकर किशोर लकी के कुछ दृश्य शानदार हैं।

एक चोर का भी घर होता है, रिश्ते होते हैं, गर्लफ्रेंड होती है और चोरियों की वजह से इन रिश्तों पर क्या असर होता है, इसे सतही तौर पर दिखाया गया है। लकी समाज के लिए चोर है, लेकिन उससे बड़े भी चोर हैं जिन्हें समाज में इज्जत के साथ देखा जाता है। ऐसा ही एक किस्सा दिबाकर बैनर्जी ने मि. हाँडा और लकी के बीच रखा है, जिसमें हाँडा, लकी का ही माल उड़ा लेते हैं।

पूरी फिल्म पर दिल्ली का रंग चढ़ा हुआ है। दिल्ली की तंग गलियों और आलीशान कॉलोनियों को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म के किरदार बिलकुल असल जिंदगी से उठाए गए लगते हैं।

webdunia
PR
अभय देओल ने लकी का किरदार बखूबी निभाया है। पूरे आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ लकी के किरदार को उन्होंने परदे पर साकार किया है। नीतू चन्द्रा ने साहस के साथ बिना मेकअप के कैमरे का सामना किया। परेश रावल ने ‍तीन किरदार निभाए हैं, लेकिन वे रंग में नहीं दिखाई दिए। इसका दोष निर्देशक को ज्यादा है जो उनका पूरा उपयोग नहीं कर पाया। संगीत के मामले में फिल्म कमजोर है और संपादित किए जाने की भी गुंजाइश है।

कुल मिलाकर दिबाकर बैनर्जी उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते जो ‘खोसला का घोसला’ के बाद उन्होंने जगाई थी।


रेटिंग : 2/5
1- बेकार/ 2- औसत/ 3- अच्छी/ 4- शानदार/ 5- अद्‍भुत

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi