Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निराश करती है ‘गोलमाल रिटर्न्स’

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोलमाल रिटर्न्स
PR
निर्माता : ढिलिन मेहता
निर्देशक : रोहित शेट्टी
संगीतकार : प्रीतम चक्रवर्ती
कलाकार : अजय देवगन, करीना कपूर, अरशद वारसी, अमृता अरोरा, तुषार कपूर, अंजना सुखानी, श्रेयस तलपदे, सेलिना जेटली, मुरली शर्मा, मुकेश तिवारी, ब्रजेश हीरजी, संजय मिश्रा

दो वर्ष पूर्व निर्दे‍शक रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’ नामक फिल्म बनाई थी, जिसने लोगों का मनोरंजन किया था। इस फिल्म की कामयाबी ने ही शायद निर्माता श्री अष्टविनायक और रोहित को गोलमाल श्रंखला की अगली फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

‘गोलमाल रिटर्न्स' को देख ऐसा लगता है कि दर्शकों को बेवकूफ समझ लिया गया है। पिछले दिनों कई ऐसी हास्य फिल्में सफल हुई हैं, जिनमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है, लेकिन ‘गोलमाल रिटर्न्स’ ऐसी फिल्म है, जिसे झेलना बहुत मुश्किल है।

35 वर्ष पूर्व प्रदर्शित किरण कुमार और राधा सलूजा अभिनीत ‘आज की ताजा खबर’ (1973) से प्रेरणा लेकर ‘गोलमाल रिटर्न्स’ का निर्माण किया गया है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्म का विषय और विचार अच्छा है, लेकिन युनूस सजवाल ने ऐसी पटकथा लिखी है कि थोड़ी देर बाद बाल नोचने की इच्छा होती है।

आश्चर्य होता है कि क्या सोचकर युनूस ने ऐसा स्क्रीनप्ले लिखा? निर्देशक रोहित शेट्टी ने कैसे इस पर फिल्म बनाना स्वीकारा? और क्या सोचकर अजय देवगन जैसे अभिनेता इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए? फिल्म में कुछ दृश्य, कुछ चुटकुले जो श्रेयस और तुषार पर फिल्माए गए हैं आपके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, लेकिन पूरी फिल्म में ऐसे लम्हें कम मिलते हैं।

webdunia
PR
गोपाल (अजय देवगन) अपनी पत्नी एकता (करीना कपूर), बहन ईशा (अमृता अरोरा) और साले लकी (तुषार कपूर) के साथ रहता है। एक रात वह खूबसूरत महिला मीरा (सेलिना जेटली) को गुंडों से बचाता है और पूरी रात उसे एक नौका में बितानी पड़ती है। उसकी पत्नी शंकालु स्वभाव की रहती है, इसलिए मजबूरीवश गोपाल उससे झूठ बोलता है कि वह अपने दोस्त एंथोनी गोंसाल्विस के घर रुका था। एकता को इस कहानी पर विश्वास नहीं होता और वह एंथोनी को एक पत्र लिखकर मिलने के लिए अपने घर बुलाती है।

जब गोपाल को इसके बारे में पता चलता है तो वह लक्ष्मण (श्रेयस तलपदे) को इस बात के लिए राजी करता है कि वह एंथोनी बनकर उसकी पत्नी से मिले। सब कुछ योजना के मुताबिक होता रहता है, लेकिन समस्या तब आ खड़ी होती है जब सचमुच का एंथोनी आ धमकता है।

गोपाल एक और मुसीबत में फँस जाता है। मीरा को उसने जहाँ गुंडों से बचाया था, उस जगह पर एक लाश मिलती है। इस मामले की जाँच माधव (अरशद वारसी) करता है, जो ईशा का बॉयफ्रेंड है और गोपाल को पसंद नहीं करता।

सीक्वल देखते समय दर्शकों की अपेक्षा बढ़ जाना स्वाभाविक है इसलिए सीक्वल बनाते समय आपको पिछली‍ फिल्म के मुकाबले बेहतर फिल्म बनाना पड़ती है, लेकिन लेखक ने ‘गोलमाल रिटर्न्स’ का कबाड़ा कर दिया।

webdunia
PR
पटकथा कमजोर होने से निर्देशक रोहित शेट्टी भी असहाय नजर आए और फिल्म को डूबने से नहीं बचा सके। संगीत भी निराशाजनक है। ‘था करके’ ही ठीक कहा जा सकता है।

तुषार और श्रेयस तलपदे का अभिनय उम्दा है। श्रेयस ने फिर दिखाया कि वे हास्य भूमिकाएँ अच्छे से निभा सकते हैं। दोनों जब-जब परदे पर आते हैं, दर्शकों को राहत महसूस होती है। अजय देवगन, करीना कपूर और सेलिना जेटली ठीक-ठाक रहे।

कुल मिलाकर ‘गोलमाल रिटर्न्स’ निराश करती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi