इस हत्यारे को सिर्फ गिब्सन ही मार सकता है, क्योंकि उसमें भी वही काबिलियत है, जो उसके पिता में थी। अपने पिता की हत्या का बदला लेने और फॉक्स से प्रभावित हो, गिब्सन उस हत्यारे को मारने के लिए फॉक्स और उसके साथियों से कड़ा प्रशिक्षण लेता है। एक कपड़ा मिल में चलने वाले इस संगठन के तरीके बड़े गुप्त होते हैं। उन्हें अपने निशाने के बारे में पता चलता है 'लूम ऑफ फेट' से। इसमें कपड़े के धागों में गुप्त कोड छपे होते हैं, जिसे सिर्फ कोड की भाषा जानने वाला ही पढ़ सकता है। इनमें संगठन के सभी सदस्यों की जानकारी भी होती है। विशेष काबिलियत वाले ये हत्यारे भी अपने टारगेट को खत्म करने के लिए अनोखे तरीके अपनाते हैं। जैसे बुलेटप्रूफ कार में बैठे व्यक्ति को मारने के लिए अपनी कार को उल्टा कर उसके ऊपर से निकालते हुए कार की रूफ विंडो से हवा में ही निशाना साधना या 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ट्रेन की छत से दूर बिल्डिंग में बैठे टारगेट के सीने में गोली दाग देना। आखिर में गिब्सन अपने शिकार का पीछा करते हुए 'दि फ्रेटिनिटी' की मुख्य धरती यूरोप पहुँचता है और ट्रांस युरोप ट्रेन में जोरदार लड़ाई के बाद गिब्सन क्रास को गोली मारता है, लेकिन मरने से पहले क्रास बताता है कि वही उसका पिता है और स्लोअन ने संगठन को अपने मतलब के लिए इस्तेमाल कर भाड़े पर हत्याएँ करना शुरू कर दिया है और जब क्रास ने उसे रोकना चाहा तो उसने बेटे से बाप को मरवा अपना उल्लू सीधा किया है। बदले की आग में जलता हुआ गिब्सन सोलन को मारने के लिए कपड़ा मिल जाता है और उसकी असलियत सब पर जाहिर करता है। स्लोअन भागने की कोशिश करता है। उसे रोकने की कोशिश में फॉक्स संगठन के सभी सदस्यों को मार देती है और खुद भी मारी जाती है। कुछ सीन जबरन ठूँसे गए लगते हैं। एक्शन में भी कुछ नामुमकिन दृश्य जैसे गिब्सन को बचाने के लिए तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन के डिब्बे में एंजिलिना जोली कार घुसा देती है। एक आदमी को मारने के लिए ट्रेन में बैठे हजारों मासूम यात्रियों को मार देना गले नहीं उतरता।
मशहूर टॉम्ब राइडर रही एंजिलिना जोली एक्शन दृश्यों में हमेशा सहज लगती हैं और उनकी शारिरिक बनावट भी फिल्म दर फिल्म इस विधा के लिए निखरती जा रही है। मक्कॉए एंजिलिना के सामने बच्चे लगे हैं और मोर्गन फ्रीमैन भी कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। इस फिल्म में असली अदाकारी गोलियों व एक्शन दृश्यों की है, कलाकारों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है।
हाँ, कुछ एक्शन दृश्य जैसे जब एंजिलिना मक्कॉए को बचाकर भागने वाली कार रेस, शानदार बन पड़े हैं। क्लाइमेक्स फिल्म का सबसे कमजोर हिस्सा है। सामान्य कद-काठी के मक्कॉए से जो स्टंट करवाए गए हैं, वे सहज नहीं लगते। भविष्य में शायद उन्हें जेम्स बॉंड सिरीज के लिए चुना जा सकता है, क्योंकि उनकी भोली सूरत हत्यारे की भूमिका के लिए कम जासूस के लिए ज्यादा उपयुक्त लगती है।