Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गूँज उठी शहनाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें गूँज उठी शहनाई
* नंदिता दास दूसरी बार दुल्हन बनी। 2 जनवरी 2010 को उन्होंने सुबोध मस्करा से विवाह रचा लिया।

* चंद्रकांत कुलकर्णी से तलाक लेने के बाद ‘दिल चाहता है’ में अभिनय करने वाली सोनाली कुलकर्णी ने 24 मई 2010 को नचिकेत पंतवैद्य से दूसरी शादी कर ली।

* मनीषा कोईराला ने सम्राट दहल को अपना जीवनसाथी चुना और 19 जून 2010 को नेपाल में विवाह रचाया।

* लकी अली के साथ ‘सुर’ फिल्म में अभिनय करने वाली गौरी कर्णिक ने 3 जुलाई 2010 को शादी की।

* लंबे समय तक रोमांस करने के बाद रणवीर शौरी और कोंकणा सेन ने मुंबई में 3 सितंबर 2010 को विवाह कर लिया।

* ऐश्वर्या राय को भूलाकर विवेक ओबेरॉय ने अपने माता-पिता द्वारा पसंद की गई प्रियंका अल्वा को 29 अक्टूबर 2010 को अपना जीवन साथी बना लिया।

* अभिनेत्री सनोबर और रंभा ने भी इसी वर्ष शादी की।

सगाई
* इमरान खान और अवंतिका का रोमांस लंबे समय से चल रहा है। दोनों ने 16 जनवरी 2010 को सगाई की।

* लारा दत्ता ने भी ना-ना करते-करते हाँ-हाँ कर दी। टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से सगाई कर उन्होंने चर्चाओं को विराम दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi