केन्द्रीय वित्तमंत्री पी. चिंदरबम ने वर्ष 2008-09 का बजट पेश करते हुए छोटे किसानों को कई रियायतें देने का ऐलान किया है।
वित्तमंत्री ने छोटे और मझोले किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। इससे करीब तीन करोड़ छोटे किसानों को फायदा होगा।
बजट घोषणा के बाद 31 मार्च 2007 तक कर्ज से छोटे किसानों को मुक्ति मिल जाएगी। इससे बैंकों पर करीब 50 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त बोझ आएगा। उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री की इस घोषणा के बाद बैंकों के शेयर काफी नीचे आ गए हैं।