Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उद्योग जगत ने रेल बजट को सराहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें उद्योग जगत ने रेल बजट को सराहा
नई दिल्ली , बुधवार, 24 फ़रवरी 2010 (15:27 IST)
भारतीय उद्योग जगत ने रेल बजट में यात्री और मालभाड़ा नहीं बढ़ाए जाने का जोरदार स्वागत करते हुए कहा है कि ममता के इस बजट से निजी क्षेत्र की कंपनियों को रेलवे के साथ भागीदारी और बढ़ाने में मदद मिलेगी।

रेलमंत्री ममता बनर्जी ने 2010-11 का रेल बजट आज लोकसभा में पेश किया, जिसमें निजी क्षेत्र को विभिन्न रेल परियोजनाओं के विकास में शामिल करने के बारे में एक कार्यबल का गठन करने की घोषणा की गई है।

फिक्की अध्यक्ष हषर्पति सिंघानिया ने कहा कि मेरा मानना है कि यह निजी क्षेत्र के लिए बेहतर संभावनाओं वाला बजट है। उन्होंने कहा रेलवे को अर्थव्यवस्था की उम्मीदों के अनुरूप रेलवे को तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है।

वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम ने इसे जनता और उद्योंगों के अनुकूल बजट बताया। एसोचैम के अनुसार रेल बजट में रेल परियोजनाओं में निजी क्षेत्र को शामिल करने के लिये त्वरित उपाय किये गए हैं यह अच्छी शुरुआत हो सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi