Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुला मुखर्जी के मूड की सख्ती का राज....

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुला मुखर्जी के मूड की सख्ती का राज....
नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010 (16:47 IST)
लोकसभा में शुक्रवार को बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री काफी सख्त मूड में नजर आए। बजट भाषण के दौरान ज्यों-ज्यों बजटीय प्रस्तावों की घोषणा होती गई और जब पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का जिक्र आया तो उनके मूड की सख्ती का राज खुला।

ममता बनर्जी के रेल बजट भाषण के विपरीत वित्त मंत्री ने अपने पूरे बजट भाषण में कहीं किसी कविता या शेरो शायरी का सहारा नहीं लिया और शुरू से अंत तक गंभीरता बनाए रखी।

मुखर्जी के वर्ष 2010-11 के आम बजट को लेकर सदन में काफी उत्सुकता का माहौल था और सदन की कार्यवाही शुरू होने से करीब 15-20 मिनट पहले से ही सदस्य बेसब्री के साथ सदन में जुटना शुरू हो गए थे।

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह भी काफी पहले ही सदन में उपस्थित हो गए थे। मुखर्जी ने करीब 11 बजे अपना बजट भाषण शुरू किया जो विपक्ष के हंगामे और वाकआउट के बीच करीब पौने दो घंटे चला।

मुखर्जी ने जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का प्रस्ताव किया तो समूचा विपक्ष और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे बसपा, सपा और राजद के सदस्य विरोध में नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर गए।

उसके बाद वित्तमंत्री ने सिगरेट, सिगार आदि की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया तो सत्ता पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही मिली। केवल राकांपा की सुप्रिया सुले ने वित्तमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया और मेज थपथपाना शुरू कर दिया। उनकी देखादेखी कुछ और सदस्यों ने भी मेजें थपथपाई।

कांग्रेस की युवा ब्रिगेड के अधिकतर सदस्य महासचिव राहुल गाँधी की अगुवाई में एक कतार में बैठे थे, जिनमें दीपेन्द्र हुड्डा, सचिन पायलट, संदीप दीक्षित और मोहम्मद अजहरूद्दीन प्रमुख थे।

उधर राज्यसभा गैलरी में भाकपा नेता डी राजा, शोभना भरतिया, राजीव शुक्ला, राहुल बजाज, मनोहर जोशी आदि कई सदस्य भी बजट भाषण के दौरान कुछ बातों को नोट करते देखे गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi