Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निर्यातकों को सब्सिडी एक साल और

Advertiesment
हमें फॉलो करें निर्यातकों को सब्सिडी एक साल और
नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010 (15:56 IST)
सरकार ने चुनिंदा निर्यातकों के लिए रियायती निर्यात वित्त व्यवस्था को एक साल और यानी 31 मार्च, 2011 तक जारी रखने का प्रस्ताव किया है। इससे मंदी से प्रभावित इस क्षेत्र को राहत मिल सकेगी।

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में 2010-11 का बजट पेश करते हुए कहा कि मैं हस्तशिल्प, कालीन, हथकरघा तथा छोटे और मध्यम उपक्रमों को ब्याज की दो फीसदी की छूट को एक साल तक और जारी रखने का प्रस्ताव करता हूँ। यह योजना 31 मार्च 2010 में खत्म हो रही थी।

रोजगार का सृजन करने वाले हथकरघा, हस्तशिल्प, कालीन, चमड़ा आदि क्षेत्रों को मंदी के प्रभाव से बचाने के लिए सरकार ने पिछले बजट में रियायती निर्यात वित्त की योजना शुरू की थी, जो 31 मार्च, 2010 को खत्म हो रही थी। अब सरकार ने इस योजना को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है।

अक्टूबर 2008 से देश के निर्यात में लगातार 13 माह तक गिरावट आई थी। नवंबर, 2009 में निर्यात फिर से सकारात्मक हुआ था। नवंबर में निर्यात में 18.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई, जबकि दिसंबर, 2009 में निर्यात 9. 3 फीसद बढ़ा।

वित्तमंत्री ने कहा कि जनवरी माह के निर्यात के आँकड़े भी उत्साहवर्धक हैं। जनवरी में देश का निर्यात पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 11.5 प्रतिशत बढ़ा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi